News Pratyaksh


पीएम मोदी पर विवादित टिप्णणी के बाद बड़बोले मुकेश सहनी ने मांगी माफी

News Pratyaksh | Updated : Fri 03rd May 2024, 11:42 am


विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सफाई पेश की। उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कि उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को लेकर मैंने कोई विवादास्पद बयान नहीं दिया था, फिर भी अगर किसी को उस बयान से दुख पहुंचा हो, तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।" उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले करीब 17 साल सत्ता में रही। अगर भाजपा की नीयत मंडल कमीशन की 40 सिफारिशों को लागू करने की होती तो अब तक कर देती, भाजपा के हाथ में क्या इतने दिन मेहंदी लगी थी।