Crime


गया में 3 माओवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद

News Pratyaksh | Updated : Sat 05th Apr 2025, 09:40 am
गया में 3 माओवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामदगया जिले में तीन माओवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि माओवादियों को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में इमामगंज थाना क्षेत्र के चक्करबंधा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान रूपेश पासवान, बबलू कुमार और उदय कुमार के रूप में हुई है। इसने बताया कि ये सभी माओवादी जोनल कमांडर विवेक यादव के लिए काम कर रहे थे, जो फरवरी में गया में मृत मिला था। पुलिस ने बताया कि माओवादियों के पास से पुलिस से लूटी गई तीन एसएलआर राइफल, एक राइफल, विभिन्न बोर के 527 कारतूस, लगभग पांच किलोग्राम वजन का बम, तार समेत छह डेटोनेटर, एसएलआर राइफल की सात मैगजीन, इंसास राइफल की दो मैगजीन और एसएलआर के चार चार्जर बरामद किए गए। एसटीएफ ने जिला पुलिस के साथ मिलकर पिछले 15 दिन में जिले के विभिन्न हिस्सों से 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

माफिया के पैसे से थाना चलाने वाले इंचार्ज सस्पेंड

News Pratyaksh | Updated : Sat 05th Apr 2025, 09:39 am
माफिया के पैसे से थाना चलाने वाले इंचार्ज सस्पेंडबेगूसराय में एनबीटी ऑनलाइन की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। दरअसल, एक थाना अध्यक्ष के द्वारा अवैध खनन की राशि से थाना चलाने का वीडियो वायरल हुआ था। उस खबर को एनबीटी ने शुक्रवार को दिखाया तो दोपहर होते-होते एसपी ने पूरे मामले की जांच करा कर थाना अध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मंसुरचक थाना के इंचार्ज रोहित कुमार गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें थानाध्यक्ष थाना परिसर में अपने सहकर्मी पुलिस अधिकारी के सामने एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे थे और गाली-गलौज करते हुए कह रहे थे कि अवैध खनन की राशि से वो थाना चलाते हैं। गाड़ी में पेट्रोल नहीं आता है तो मिट्टी कटा कर और बालू कटा कर वो गाड़ी चलाते हैं। थाने का वो (मिट्टी और बालू माफिया) मालिक हैं वो जो चाहेंगे वो करेंगे। कोई अवैध खनन का ट्रैक्टर नहीं पकड़ सकता है और ना ही रोक सकता है।

मुजफ्फरपुर में इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

News Pratyaksh | Updated : Fri 04th Apr 2025, 10:47 am
मुजफ्फरपुर में इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तारतुर्की थाना क्षेत्र में इंजीनियर की हत्या मामले का 72 घंटे में उद्भेदन करते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पिछले 30 मार्च को तुर्की थाना क्षेत्र में हुई हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड को लूट में विरोध करने के कारण अंजाम दिया गया था। इस मामले में 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लूटी गई लैपटॉप, मोबाइल और लाइसेंस तथा हत्या के लिए प्रयोग की गई चाकू भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शिवम कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गई जो मूल रूप से वैशाली जिला के रहने वाले थे और फारबिसगंज में एक निजी बिजली कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित थे।

गढ़वा में डीजे बजाने को लेकर संग्राम :

News Pratyaksh | Updated : Tue 01st Apr 2025, 10:01 am
गढ़वा में डीजे बजाने को लेकर संग्राम : जिला में रामनवमी में डीजे बजाने को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. एक तरफ जिला प्रशासन तो दूसरे तरफ अखाड़ा समिति के लोग हैं. जिला प्रशासन ने किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजाने की हिदायत देते हुए डीजे संचालकों को नोटिस थमा दिया है. प्रशासन का कहना है कि किसी भी कीमत पर डीजे की बुकिंग नहीं होनी चाहिए नहीं तो प्राथमिकी दर्ज तय है. अब जिला मुख्यालय के विभिन्न अखाड़ा समिति भाजपा विधायक के पास पहुंच डीजे बजाने की अनुमति की मांग की है.रामनवमी की शोभा यात्रा निकालने में अभी छः दिनों का समय बाकी है. जिला मुख्यालय में हजारीबाग की तर्ज पर भव्य रामनवमी की जुलूस निकाली जाती है. लेकिन इस बार की रामनवमी फीकी रहने वाली है क्योंकि न्यायलय का हवाला देते हुए डीजे बजाने की अनुमति जिला प्रशासन नहीं दे रहा है.इस बीच जिला मुख्यालय के विभिन्न अखाड़ा समिति के लोग गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर पहुंच अपनी बात रखी है. लोगों का कहना है कि किस तरह जिला प्रशासन कार्य कर रही है. बंशीधर महोत्सव एवं अन्य कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि यहां जब डीजे बज रहा था तो जिला प्रशासन कहां थी. लेकिन रामनवमी आते ही प्रशासन डीजे बजाने पर बैन लगा रही है.भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने दावा किया कि डीजे हर हाल में बजेगा. हां, जो न्यायालय का आदेश है उसी नियम के तहत बजेगा. मैं उस दिन खुद मौजूद रहूंगा, देखता हूं कौन क्या करता है. जरुरत पड़ेगी तो हम इस बात को सदन में लेकर जाएंगे. उन्होंने प्रशासन पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार पर भी सनातन धर्म पर प्रहार करने का आरोप लगाया.वहीं डीसी और एसडीएम सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजाने की बात कह रहे हैं. बता दें कि रामनवमी त्योहार में मात्र छः दिन बचे हैं. आज शहर में मंगला जुलूस निकाला जाएगा. इधर, जिला प्रशासन ने गढ़वा अनुमंडल में 508 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 128 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है.

मुजफ्फरपुर में एक महिला ने पंखे से फंदे से लटका हुआ शव मिला है:

News Pratyaksh | Updated : Mon 31st Mar 2025, 12:26 pm
मुजफ्फरपुर में एक महिला ने पंखे से फंदे से लटका हुआ शव मिला है: देर शाम को एक महिला ने पंखे से फंदे से लटका हुआ शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर किया है महिला ने सुसाइड किया है। मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रज्जाक कॉलोनी की है। मृतका की पहचान मोहम्मद दानिश की पत्नी फातिमा कौसर उर्फ डॉली (24) के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की शादी पांच साल पूर्व हुई थी। मृतका का चार वर्ष का एक बेटा भी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा दहेज मांगने को लेकर के प्रताड़ित करने की बात कही गई है। पुलिस मृतका के मायका वालों के आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। घटना के संबंध में मिठनपुरा थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि देर शाम एक महिला का फंदे से लटका हुआ शव मिलने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो कमरे में लगे हुए पंखे से शव लटका हुआ पाया। शव को उतारा गया और फिर एफएसएल की टीम को बुलाई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या था।