News Pratyaksh


पटना में वायुसेना की सूर्य किरण टीम 22 और 23 को एयर शो करेगी

News Pratyaksh | Updated : Mon 21st Apr 2025, 12:09 pm

पटना में वायुसेना की सूर्य किरण टीम 22 और 23 को एयर शो करेगी
भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम पटना में 22 और 23 अप्रैल को एयर-शो का आयोजन करेगी। इस दौरान यातायात प्रबंधन के मद्देनजर 22 और 23 अप्रैल को जे.पी. गंगा पथ पर एलसीटी घाट से कृष्णा घाट तक छह घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सुबह छह बजे से बारह बजे तक इस हिस्से में वाहन नहीं चलेंगे।