बरकट्ठा में दो पक्ष के बीच हिंसक झड़प के बाद हालात सामान्य :जिला के बरकट्ठा में रविवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद स्थिति सामान्य हो रही है. रातभर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर कैंप किए रहे. सुबह जनजीवन सामान्य होता दिखा. दरअसल रविवार को शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी. जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गए थे.दरअसल बरकट्ठा के झुरझूरी में 9 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया था. रविवार को 7वें दिन तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का कार्यक्रम था. नगर भ्रमण करने के दौरान ही लोगों पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी. दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी की थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड को जामकर दिया था. कई महिलाएं भी इस घटना में घायल हुई थी. उपद्रवियों ने पुआल, मोटरसाइकिल और घरों में आग लगा दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना में हुई आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान है.इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा था. स्थिति को देखते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. घटना के बाद यज्ञ कार्यक्रम में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. रातभर पंडाल में लोगों का आने जाने का सिलसिला जारी था. सुबह भी तय कार्यक्रम के अनुसार पूजा शुरू हुई.दूसरी ओर फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि आग काफी भयावह था. 1 घंटे से अधिक का समय आग पर काबू पाने में लग गया. कोई भी व्यक्ति अग्निकांड में हताहत नहीं हुआ है. जिस घर में आग लगी थी वहां गृहस्थी का सामान जरुर जला है.
शहीद जवान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, आईईडी की चपेट में आने पर चाईबासा में हुए थे शहीद
Mon 14th Apr 2025, 11:54 amप्रशांत की जन सुराज पार्टी में शामिल हुए वृषिण पटेल
Mon 14th Apr 2025, 11:54 amहॉकी और सेपकटकरा विश्वकप के बाद बिहार अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है :
Mon 14th Apr 2025, 11:48 amसड़क हादसे में युवक की मौत, मौसी के घर बाइक से जा रहा था :
Mon 14th Apr 2025, 11:47 am11 वर्षों से ढूंढ रही थी औरंगाबाद पुलिस, फरार नक्सली गिरफ्तार
Mon 14th Apr 2025, 11:46 am