प्रदूषण का विरोध कर रहे लोगों से मिले सांसद : शहर में छावनी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के लोगों ने वहां स्थापित प्लांट पर बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है. जिसके खिलाफ पूर्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इस बीच प्लांट प्रबंधन ने एक महीने के भीतर प्रदूषण खत्म करने का आश्वासन हजारीबाग सांसद और स्थानीय लोगों को दिया. लेकिन प्रबंधन अपनी बातों पर खरा नहीं उतर सका. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के साथ आगे की रणनीति पर बैठक की.लोगों ने प्लांट के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है ताकि प्लांट द्वारा प्रदूषण ना फैलाया जाए. क्योंकि प्रदूषण से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. प्लांट द्वारा फैलाया जा रहा प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने स्थानीय लोगों की बैठक की. जिसमें पिछले 30 दिनों में प्लांट द्वारा प्रदूषण पर कितना कंट्रोल हुआ है, उसकी समीक्षा की गई.इस बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद से कहा कि प्लांट के प्रदूषण से उनका बुरा हाल है. घरों की खिड़कियां नहीं खोल सकते हैं. प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्या आसपास के क्षेत्र में काफी देखने को मिल रही है. प्रदूषण से लोगों को बीमारियां हो रही है. लेकिन प्लांट ने अभी तक प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया है. सांसद भी घरों की छत और अंदर के हालात को देखा दंग रह गए.इस मामले में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्लांट के पदाधिकारी द्वारा कहा गया था कि 30 दिनों में किसी तरह का कोई प्रदूषण प्लांट से नहीं होगा. लेकिन 30 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुधार मिल हुआ है. पूरे मामले को उचित प्लेटफार्म पर ले जाएंगे. सांसद ने मीडिया को बताया कि रामगढ़ डीसी ऑफिस में डीसी और प्रदूषण विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके इस संबंध में ठोस निर्णय लिया जाएगा. फैक्ट्री प्रबंधन को फैक्टरी के प्रदूषण को हर हाल में बंद करना होगा.
कोडरमा घाटी के पास ट्रक-कार में जोरदार टक्कर एक ही परिवार के 6 लोग घायल :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amवाहनों पर सख्त पहरा थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amप्रदूषण का विरोध कर रहे लोगों से मिले सांसद
Fri 11th Apr 2025, 11:00 amराँची टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा गेट व सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के समीप सड़क किनारे बने गड्ढे से दो युवक का शव बरामद।गड्ढे में बाइक भी गिरी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन कर रही है।
Fri 11th Apr 2025, 09:56 amझारखंड हाई कोर्ट ने राजधानी रांची में सड़कों की बदहाली पर राज्य सरकार, नगर निगम से मांगा जवाब
Fri 11th Apr 2025, 09:33 am