News Pratyaksh


पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया :

News Pratyaksh | Updated : Sat 19th Apr 2025, 10:16 am

पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. इस बार उन्हें पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से मात दी. शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच बारिश के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ.जिसकी वजह से मैच को घटाकर 14 ओवर-प्रति-साइड कर दिया गया, जिसमें विशेष खेल परिस्थितियों के कारण केवल तीन गेंदबाजों को अधिकतम 4 ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई, और एक को दो ओवर की अनुमति दी गई.96 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया. नेहाल वडेरा ने 33 रनों की बेहतरीन पारी खेली,जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. लेकिन मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड टिम डेविड को दिया गया, क्योंकि उनकी 50 रनों की पारी की वजह से ही आरसीबी को मैच में बने रहने का मौका मिला था.इस हार के साथ ही आरसीबी एकमात्र टीम है जिसने इस सीजन में अभी तक कोई घरेलू मैच नहीं जीता है. उसे पहले गुजरात के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली और अब पंजाब ने 5 विकेट से हरा दिया. इस के अलावा आरसीबी एक स्थान पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम भी बन गई है.टॉस हारने के बाद, आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया, और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में खतरनाक फिल साल्ट को आउट कर दिया, उसके बीद विराट कोहली (1), लियाम लिविंगस्टोन (4) जितेश शर्म (2) रजत पाटीदार (23) क्रुणाल पांड्या (1) और इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट मनोज भांडगे (1) के जलदी जलदी विकेट गिर गए. एक समय आरसीबी का स्कोर 42/7 कर दिया और फिर भुवनेश्वर कुमार को 8 रन पर आउट कर दिया.टिम डेविड ने आरसीबी की खराब पारी को एक बेहतरीन कैमियो के साथ अंतिम समय में जीवंत किया. उन्होंने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. ये टिम डेविड की आईपीएल में पहली फिफ्टी थी. जिसकी वजह से आरसीब 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा.इसके अलावा हेजलवुड और टिम डेविड की 32 रन की साझेदारी आईपीएल में 10वें विकेट के लिए आरसीबी की सबसे बड़ी साझेदारी है, जिसने डेविड विली और आकाशदीप के बीच 27 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पंजाब की ओर से अर्शदीप (2-23), जेनसन (2-10), चहल (2-11) और हरप्रीत बरार (2-25) ने शानदार गेंदबाजी की.