News Pratyaksh


मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी जोरों पर

News Pratyaksh | Updated : Mon 14th Apr 2025, 06:59 am

मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारी जोरों पर
बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सीतामढ़ी के रीगा रोड स्थित द्वारका पैलेस में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री संजय झा ने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मधुबनी पहुंचकर इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह जनसभा बिहार के विकास और सीमांचल क्षेत्र की भावी दिशा तय करने वाली साबित होगी।