News Pratyaksh


एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मनीष रंजन के पार्थिव शरीर पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी सहित अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

News Pratyaksh | Updated : Thu 24th Apr 2025, 10:14 am

एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मनीष रंजन के पार्थिव शरीर पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी सहित अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।पार्थिव शरीर को झालदा लेकर गया।आईबी अफसर मनीष रंजन का पार्थिव शरीर दोपहर में झालदा पहुँचेगा और अंतिम संस्कार झालदा में ही किया जाएगा। मनीष रंजन मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले थे।उनके पिता मंगलेश मिश्रा पश्चिम बंगाल के झालदा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक थे।वह कुछ साल पहले रिटायर हुए हैं। जिसके बाद से परिवार झालदा में ही रहता है।मनीष रंजन हैदराबाद में खुफिया विभाग में कार्यरत थे। वह राँची आईबी में भी अपनी सेवा दे चुके थे।