News Pratyaksh


पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ झारखंड में आक्रोश :

News Pratyaksh | Updated : Thu 24th Apr 2025, 10:13 am

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ झारखंड में आक्रोश : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की ओर से राजधानी रांची में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और आतंकियों से बदला लेने की मांग की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहलगाम घटना के विरोध में बुधवार शाम सड़क पर उतरे. इस दौरान जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक तक आक्रोशपूर्ण मशाल जुलूस निकालकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की.इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है उससे पूरा देश स्तब्ध है. आवश्यकता है कि घटना में शामिल अपराधियों को चुन- चुनकर बदला लिया जाए. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमला को सुनियोजित घटना करार दिया है. बाबूलाल ने कहा कि कुछ दिन पहले जिस तरह से पाकिस्तान के जनरल का बयान आया था उससे साफ लग रहा था कि उनकी मंशा क्या है. बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा पर हमला बोलते हुए उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की.वहीं रांची विधायक सीपी सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आतंकवादी या तो पाकिस्तान में हो या अपने देश के अंदर छुपा हुआ हो, उन्हें ढूंढ कर निकाला जाए और बदला लिया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कायराना हरकत किया है. जाति और धर्म पूछ कर गोली मारी गई है. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर नाराजगी जताई और कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में एनएसएस के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया. राजधानी के संत जेवियर कॉलेज के एनएसएस छात्रों ने इस दौरान आतंकी घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर हाथों में कैंडिल लेकर पहुंचे छात्रों का नेतृत्व पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव कर रहे थे.इस मौके पर अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि आतंकियों से बदला लेने के लिए पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ है. जिस तरह की घटना हुई है उससे पूरे देश में मातम है. ऐसे में आतंकियों से हर हाल में बदला लेने और सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. वहीं एनएसएस छात्र संबल कुमार महतो ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ हमसब खड़े हैं. इस घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे. वहीं इस मौके पर आजसू पार्टी की ओर से भी युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.