News Pratyaksh


बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे: नए प्लानिंग की जरूरत

News Pratyaksh | Updated : Wed 09th Apr 2025, 06:30 am

बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे: नए प्लानिंग की जरूरत
बिहार में बनने वाले पहले एक्सप्रेस-वे, वाराणसी से कोलकाता के निर्माण में एक बड़ी रुकावट आ गई है. वन विभाग ने टनल बनाने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. इससे प्रोजेक्ट के दो हिस्सों का काम रुक गया है. अब इन हिस्सों के लिए नए सिरे से प्लानिंग होगी, जमीन का फिर से अधिग्रहण होगा और सोन नदी पर बनने वाले पुल के लिए भी नई जगह ढूंढनी होगी. इस वजह से छह लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण देर से शुरू होगा. यह एक्सप्रेस-वे बिहार को उत्तरप्रदेश, झारखंड और बंगाल से जोड़ेगा. इसे 61वें एनएच के रूप में नोटिफाई किया गया है.

Categories
Follow us
Most Popular