News Pratyaksh


झारखंड के किसानों को चेतावनी 26 से 28 अप्रैल के बीच होगी राज्य में ओलावृष्टि :

News Pratyaksh | Updated : Fri 25th Apr 2025, 12:54 pm

झारखंड के किसानों को चेतावनी 26 से 28 अप्रैल के बीच होगी राज्य में ओलावृष्टि : झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. पलामू, गढ़वा, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है और कई जगहों पर हीट स्ट्रोक चला है. इन सबके बीच मौसम केंद्र, रांची ने 26 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच फिर एक बार राज्य में ओलावृष्टि , गर्जन, वज्रपात, आंधी और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का का पूर्वानुमान जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है.मौसम केंद्र, रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में कहा है कि उत्तरी बांग्लादेश और उत्तर पूर्वी असम के ऊपर निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण कायम है. इसके अलावा एक उत्तर दक्षिणी टर्फ रेखा मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक निचले क्षोभमंडल स्तर से गुजर रहा है. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से झारखंड में 26 से 28 अप्रैल के दौरान ओलावृष्टि, गर्जन, वज्रपात, आंधी के लिए चेतावनी जारी की गई है.