News Pratyaksh


कटिहार पुलिस ने 148 लीटर सिरप के साथ तीन गिरफ्तार

News Pratyaksh | Updated : Sat 19th Apr 2025, 10:18 am

कटिहार पुलिस ने 148 लीटर सिरप के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस लिखा हुआ और डॉक्टर के सिंबल लगा हुआ दो लग्जरी कार से हो रहा था प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी, कटिहार रौतारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 148 लीटर कफ सिरप के इस बड़े खेप के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार,दोनों गाड़ी के बैक डिक्की के नीचे छुपा कर कफ सिरप के इस खेत को कटिहार लाया जा रहा था। एएसपी अभिजीत कुमार ने इस बारे में जानकारी देते बताएं कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है और अब इसके बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक को भी खांगला जा रहा है ताकि इस रैकेट में जो भी सफेद पोश या हाई प्रोफइल लोग शामिल है उनको भी बेनकाब किया जा सके, शराबबंदी के बाद प्रतिबंधित कफ सिरप पर लगाम लगाने के लिए कटिहार पुलिस लगातर छापेमारी कर रही है और उपलब्धि भी मिल रही है।