Crime


सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित भैंसखाल में स्थित बालिका गृह से 13 लड़कियों के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया :

News Pratyaksh | Updated : Sat 22nd Mar 2025, 09:17 am
बताया जा रहा है कि ये लड़कियां वार्डन और गार्ड को चकमा देकर बीती रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक-एक कर फरार हो गईं। इस बालिका गृह में आर्केस्ट्रा और अन्य मामलों से मुक्त करवाई गईं नाबालिग लड़कियां रहती हैं। इधर, जैसे ही इस घटना की सूचना प्रशासन को मिली, अधिकारियों के होश उड़ गए।लड़कियों के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो कुछ परिजन बालिका गृह पहुंचे और वार्डन और गार्ड की मिलीभगत का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि इन लड़कियों में ज्यादातर सारण और गोपालगंज जिलों की रहने वाली हैं। वार्डन रिंकु झा ने जीरादेई थाना में आवेदन देकर 13 लड़कियों के गायब होने की सूचना दी। इसके बाद, एडीएम और डीएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।जीरादेई थाना अध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि वार्डन रिंकु झा से आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। फरार लड़कियों की तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें लड़कियों की खोज में जुटी हैं। और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

रांची के डोरंडा में फायरिंग :

News Pratyaksh | Updated : Sat 22nd Mar 2025, 05:51 am
डोरंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात जेल में बंद एक अपराधी के गुर्गों ने आपसी विवाद के बाद फायरिंग कर दी, इस गोलीबारी में तीन युवकों को गोली लगी है, इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलादर मोहल्ले में दो गुटों में झड़प के बाद फायरिंग की गई है. जिसमें तीन लोगों को बुलेट्स लगी हैं, वहीं कई अन्य घायल भी हुए है. स्थानीय लोगों के द्वारा छह लोगों के गोलीबारी में घायल होने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस ने तीन लोगों के गोलीबारी में घायल होने की बात कही है.घायलों में इमरान, तबरेज, नदीम और अंजुम शामिल हैं. गोलीबारी में घायल हुए इमरान नाम के युवक ने बताया कि जेल में बंद अपराधी अली के गुर्गों के द्वारा फायरिंग की गई है. इमरान के अनुसार अली के गुर्गों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी, मामला थाने तक भी पहुचा था. लेकिन विवाद नहीं थमा. इसी मामले के बाद दोनों गुट शुक्रवार रात आपस मे भिड़ गए. जिसमे अली के लोगो ने फायरिंग कर दी. रमजान की वजह से डोरंडा के बेलादर मोहल्ले में देर रात होने के बाद भी चहल पहल थी, लेकिन फायरिंग के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. इसमें भी कुछ लोग घायल हुए हैं.मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, डोरंडा थानेदार, चुटिया थानेदार, लोअर बाजार थानेदार सहित भारी संख्या में बल ने पूरे बेलादर मोहल्ले को घेर लिया. गोलीबारी में शामिल होने के शक में एक दर्जन से ज्यादा को पुलिस ने रात में ही हिरासत में ले लिया है. सबसे पूछताछ चल रहा है. पुलिस इलाके में कैम्प कर रही है.

रांची बन्द को लेकर उतरे समर्थक :

News Pratyaksh | Updated : Sat 22nd Mar 2025, 05:49 am
रांची बन्द को लेकर उतरे समर्थक : सिरम टोली फ्लाईओवर को लेकर सरना समिति के द्वारा बुलाई गई रांची बन्द को लेकर रांची प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सुबह से ही जगह जगह आगजनी और जाम लगा हुआ है.सरना समिति के समर्थकों नें सड़कों पर टायर जला कर कुछ जगहों पर अवरुद्ध कर दिया है.रांची के लोवाडीह में भी सड़क जाम किया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस जाम को हटाने के प्रयास में लगी हुई है. आपको बता दें कि 22 मार्च यानी आज सरना समिति के द्वारा रांची बन्द का ऐलान किया गया है.बंद को लेकर रांची पुलिस प्रशासन के द्वारा सतर्कता तो बरती ही जा रही है, साथ ही साथ बंद के समर्थको को चेतावनी भी दी गई है कि अगर उन्होंने बंद के दौरान कोई भी गैर कानूनी कार्य किया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पूरे शहर में बंद से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है. बन्द समर्थक जहां-जहां से गुजर रहे हैं उनकी वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.आपको बतादें कि सिरम टोली में सरना स्थल के पास सिरम टोली- मेकॉन फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग कर रहा थे. सरना प्रार्थना सभा ने एक मामले में पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को सीधे शब्दों में कह दिया था कि रैंप होने की वजह से सरना स्थल के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

निर्माणाधीन मकान में छिपकर साइबर अपराधी दे रहे थे अपराध को अंजाम :

News Pratyaksh | Updated : Fri 21st Mar 2025, 12:50 pm
 साइबर अपराध करते हुए 7 अपराधी पकड़े गए, जो एक निर्माणाधीन मकान में छिप कर अपना नेटवर्क चला रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम भारत डे, अशरफ अंसारी, रहमत अंसारी, सदाकत अंसारी, मोहम्मद जुबेर अंसारी, विजय मंडल और अशोक मंडल बताया गया है.पुलिस ने साइबर के अड्डे से मोबाइल और फर्जी सिम, 5 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार 32 मोबाइल और 37 फर्जी सिम साइबर अपराधियों के पास से बरामद हुए हैं.विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर के फर्जी मोबाइल नंबर देकर साइबर ठगी करते थे. पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों द्वारा बताया गया है कि वे गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों के कस्टमर केयर में अपना फर्जी नंबर देकर रखते थे. जिस पर कस्टमर को झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर एवं समस्या के निपटारा के नाम पर एपीके फाइल डाउनलोड करवाते थे और उनसे सारी जानकारी प्राप्त कर चूना लगा देते थे.पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने बताया कि नारायणपुर के बांस पहाड़ी में एक निर्माणाधीन मकान में साइबर अपराधियों द्वारा साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद टीम गठित की गई और साइबर थाना की पुलिस ने अड्डे पर छापा मारा. जहां से रंगे हाथ साइबर अपराधी पकड़े गये.एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से जब्त मोबाइल और सिम के माध्यम से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कितने की साइबर ठगी की गयी है. फिलहाल पकड़े गए सातों साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जामताड़ा जेल भेज दिया है.

कुख्यात सोनू कुमार का एनकाउंटर:

News Pratyaksh | Updated : Fri 21st Mar 2025, 11:58 am
बिहार के पटना जिले के मनेर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार सुबह 3 से 4 बजे के दौरान पूरी घटना हुई है. पुलिस ने पटना जिले के टॉप अपराधियों में शामिल सोनू कुमार का एनकाउंटर किया है. सोनू के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके हथियार को भी जब्त कर लिया है. फरार हुए 3 से 4 अपराधियों को खोजने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.बता दें कि पुलिस को पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनू कुमार के मनेर थानाक्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान वांछित सोनू कुमार के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.पटना पश्चिम के सिटी एसपी शरत आरएस ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की संख्या कुल 3 से 4 थी. मुठभेड़ के दौरान वे भागने में सफल रहे. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के बाद अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. अपराधियों की तरफ से पुलिस पर तीन चार राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस की ओर से 2 राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी का पिस्टल भी बरामद कर लिया है. अपराधी सोनू कुमार पर मनेर और दानापुर में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. दानापुर में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत राय उर्फ दही गोप की दिसंबर 2004 में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भी सोनू का नाम सामने आया था.

दो अलग-अलग घटनाओं में एटीएम से करीब 16 लाख की चोरी :

News Pratyaksh | Updated : Wed 19th Mar 2025, 01:15 pm
 जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे एक साथ चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पहला मामला कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम का है जहां बीती रात चोरों ने एसबीआई एटीएम मशीन से कैश चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरी घटना हजारीबाग के बरसोत में हुई जहां कुछ चोरों ने पहले एटीएम का शटर तोड़ा फिर गैस कटर की मदद से लॉक काटकर कैश चोरी कर फरार हो गए.पुलिस के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की ढाब शाखा से सटे एटीएम में चोरों ने गैस कटर की मदद से शटर का लॉक काटा और एटीएम का कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए. हालांकि चोरी के दौरान सायरन बजने के कारण स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और चोरी की सूचना चंदवारा थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.घटना की जानकारी देते हुए चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद हमलोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आला अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी टीम की मदद से जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने मंगलवार को ही उक्त एटीएम मशीन में कैश डाला था.पुलिस की ओर से बताया गया कि एटीएम के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि काली कार में सवार होकर तीन अज्ञात लोग एटीएम की ओर गए. रात 12:50 बजे गाड़ी एटीएम के पास पहुंची और वारदात को अंजाम देकर 1:04 बजे वहां से फरार हो गए. इस पूरी वारदात को अंजाम देने में उन्हें महज 12 मिनट लगे.कोडरमा के जैसे ही हजारीबाग के बरसोत में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया. जहां चोरों ने एटीएम का शटर तोड़कर गैस कटर से लॉक काटा और एटीएम मशीन से कैश चोरी कर फरार हो गए. चंदवारा पुलिस को शक है कि उक्त वारदात और चंदवारा के ढाब में हुई वारदात को अंजाम देने वाला एक ही चोर गिरोह है. क्योंकि वहां भी काले रंग की गाड़ी में 3 लोग दिखे. जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया.इस बीच बुधवार की सुबह 10 बजे बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल और बरही थाना प्रभारी आभास कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. बरही एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने बताया कि एटीएम से कैश चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कोडरमा के थाम एटीएम से 9 लाख 99 हजार 500 रुपये और बरही के बरसौत से 6 लाख 17 हजार रुपये की चोरी की गई है. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान हो सके.