Crime


खेत में काम कर रहे थे; बदमाशों ने पांच गोली मार दी :

News Pratyaksh | Updated : Wed 10th Apr 2024, 11:59 am
नालंदा में एक किसान की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला गोकुलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवापुर गांव का है। मृतक की पहचान बलवापुर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र संतोष यादव (35) के रूप में की गई है। बुधवार की सुबह परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस की मदद से बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। वह हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।कोक ने बताया कि संतोष यादव गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ फसल पटवन को लेकर बीती रात खलिहान गया हुआ था। तभी अचानक दर्जन भर बदमाश वहां आ पहुंचे और संतोष को गोलियों से छलनी कर दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोगों को बदमाशों ने छुआ तक भी नहीं। बदमाशों के जाने के बाद ग्रामीण जुटे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। गोकुलपुर थाना अध्यक्ष शिवम कुमार सुमन ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। दर्जनभर अज्ञात बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। प्रथम दृष्टिया जांच में पूर्व की रंजिश को लेकर मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

जयपुर में सीएम भजनलाल की सिकोर्टी में तेनात पुलिस इंस्पेक्टर (सीआई) के बेटे ने बैट से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी

News Pratyaksh | Updated : Fri 05th Apr 2024, 12:12 pm
जयपुर: जयपुर में सीएम भजनलाल की सिकोर्टी में तेनात पुलिस इंस्पेक्टर (सीआई) के बेटे ने बैट से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक की बहन भाई को ढूंढते हुए इंस्पेक्टर के घर पहुंची। यहां आरोपी के पिता ने धमकाया- मैं सीआई हूं, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। फिर भाई के बारे में पूछने पर इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा कि एसएमएस हॉस्पिटल में ढूंढ लो। चार घंटे तक बहन भाई की लाश ढूंढती रही। इसके बाद लहूलुहान हालत में शव मिला। हत्या के पीछे गाली-गलौज होना कारण सामने आया है।पुलिस ने बताया- आगरा (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली कामिनी सिंधी (62) ने अपने भाई की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जो फिलहाल जयपुर के जगदंबा नगर में रहती हैं। मृतक शादीशुदा नहीं था। उसकी तीन बहनें हैं। तीनों की शादी हो चुकी थी। पिछले करीब 10 साल से भाई मोहन लाल सिंधी (35) पुत्र मोलना लाल जगदंबा नगर करणी विहार में अपनी मां और छोटी बहन के साथ रह रहा था। वहीं, बड़ी बहन कामिनी पति की मौत होने के बाद से मोहन लाल के घर के पास ही रहती है।

राजस्थान के रहने वाले चतरा में सीआरपीएफ जवान का शव बरामद

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Mar 2024, 07:44 am
सीआरपीएफ 190 बटालियन के चालक निहाल सिंह का शव बरामद किया गया है। निहाल सिंह वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के केडिमो पोस्ट पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने ही सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली मार ली। आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। निहाल सिंह राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है।

वाहन जांच के दौरान बाइक सवार ने पुलिस अधिकारी को मारी टक्कर, मौत

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Mar 2024, 07:36 am
नालंदा में वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार ने एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) को ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के क्रम में एएसआई की मौत हो गई।पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की रात कल्याण विगहा थाना क्षेत्र के उत्तर धोवा नदी के पुल के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तीव्र गति से बख्तियारपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने पुलिस चेकिंग को देखकर बाइक की गति को और बढ़ा दिया और जांच कर रहे एएसआई विजय कुमार चौहान को ठोकर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे।

ED ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापे :

News Pratyaksh | Updated : Tue 12th Mar 2024, 01:33 pm
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनसे कथित तौर पर जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर धनशोधन संबंधी एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि रांची और राज्य के कुछ अन्य शहरों में लगभग 17-18 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आ गई हैं. कांग्रेस विधायक के खिलाफ ईडी के रांची जोनल ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी. इस शिकायत के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से उनके खिलाफ दर्ज सारी एफआईआर की जानकारी मांगी थी, जिसके बाद अंबा प्रसाद के घर अहले सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की 10 से 12 सदस्यीय टीम ने दस्तक दी. हजारीबाग के हुरहुरु स्थित विधायक अंबा प्रसाद के घर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है. यहां उनके विभिन्न कागजातों को खंगाला जा रहा है. साथ ही साथ प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है. बता दें कि विधायक अंबा प्रसाद के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र साव के कानी बाजार स्थित घर में भी ईडी की आठ सदस्य टीम सुबह से ही रेड कर रही है. वहीं, विधायक अंबा प्रसाद के चाचा और मामा के घर भी परिवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है.