कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने की फायरिंग : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रविवार की देर रात फायरिंग की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी शामिल है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी ने रविवार की देर रात मोहल्ले के एक युवक पर बंदूक तान कर फायरिंग कर दी. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी.इधर, सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीयूष यादव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फायरिंग की घटना में संलिप्त मिस्टी मरांडी नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पीयूष यादव हाल ही में जेल से रिहा हुआ है. फिलहाल, दोनों आरोपियों को तिलैया थाना में हिरासत में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.वहीं इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले दोनों आरोपियों ने उसके घर में चोरी की थी. उक्त मामले में दोनों जेल भी गए थे. जेल से बाहर निकलने के बाद दोनों आरोपी लगातार उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इस क्रम में रविवार की रात उसके भाई पर आरोपियों ने पहले तलवार से हमला किया और बाद में पिस्तौल से गोली मारने का प्रयास किया.
शहीद जवान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, आईईडी की चपेट में आने पर चाईबासा में हुए थे शहीद
Mon 14th Apr 2025, 11:54 amप्रशांत की जन सुराज पार्टी में शामिल हुए वृषिण पटेल
Mon 14th Apr 2025, 11:54 amहॉकी और सेपकटकरा विश्वकप के बाद बिहार अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है :
Mon 14th Apr 2025, 11:48 amसड़क हादसे में युवक की मौत, मौसी के घर बाइक से जा रहा था :
Mon 14th Apr 2025, 11:47 am11 वर्षों से ढूंढ रही थी औरंगाबाद पुलिस, फरार नक्सली गिरफ्तार
Mon 14th Apr 2025, 11:46 am