Crime


यहां फर्जी IPS ही नहीं IAS भी घूमते हैं :

News Pratyaksh | Updated : Mon 27th Jan 2025, 10:48 am
यहां फर्जी IPS ही नहीं IAS भी घूमते हैं :बिहार के जमुई में कुछ ही महीने पहले मिथिलेश मांझी नाम का एक फर्जी आईपीएस पकड़ा गया था. उसकी चर्चा धीरे-धीरे खत्म ही हुई है कि दरभंगा में पुलिस ने फर्जी एडीएम को उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया है. बीते रविवार (26 जनवरी, 2025) को यह मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है. पकड़े जाने के बाद इनकी जो कहानी सामने आई है वह चौंकाने वाली है.पूरा मामला सोनकी थाना क्षेत्र के एक रिसॉर्ट का है. फर्जी एडीएम बनकर धौंस जमाने के लिए कुछ लोग यहां पहुंचे थे. इनमें से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन शख्स मौके से फरार हो गए.पुलिस ने मौके से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी अभिनव कुमार, इंदिरा कॉलोनी निवासी दीपक कुमार यादव, सदर थाना क्षेत्र के कोटी निवासी राजमुखी कुमार सिन्हा और सोनकी थाना क्षेत्र के कपछाही निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार किया है. भागने वालों में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी निवासी मोनू कुमार चौधरी, अजीत यादव सहित अज्ञात चालक शामिल हैं.दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मुख्य अभियुक्त अभिनव खुद को समस्तीपुर का एडीएम बता रहा था. रिसॉर्ट में फोन उसने कहा कि वह समस्तीपुर का एडीएम बोल रहा है. रिसॉर्ट में अपने दोस्तों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में वो आएंगे. वीआईपी सुविधा मिलनी चाहिए. जब वो व्यक्ति रिसॉर्ट आया तो उसके मुंह से बदबू आ रही थी. शक हुआ तो रिसॉर्ट के मालिक ने पता कराया तो यह बात सामने आई कि समस्तीपुर में अभिनव नाम से कोई एडीएम नहीं है. व्यक्ति ने कोई पहचान पत्र भी नहीं दिखाया तो रिसॉर्ट के संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस पहुंची तो मामले का खुलासा हो गया.इस पूरे मामले में सोनकी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ चल रही है. कुछ लोगों के मौके से भागने की बात भी उन्होंने बताई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे फर्जी एडीएम और उसके दोस्त धौंस दिखा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

तीन बच्चों के पिता ने 16 साल की लड़की से की हैवानियत :

News Pratyaksh | Updated : Sat 25th Jan 2025, 11:21 am
तीन बच्चों के पिता ने 16 साल की लड़की से की हैवानियत :पूर्णिया में 16 साल की लड़की से तीन बच्चों के पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग ने दुष्कर्म का यह आरोप मुंहबोले फुफेरे भाई पर लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पिस्टल का भय दिखाकर अपने स्कॉर्पियो में बिठाया और फिर लाइन बाजार स्थित एक कमरे में पूरी रात अपनी हवस मिटाता रहा। मामला जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा, तो पंचायत के दबाव में आरोपी भाई ने किशोरी के अस्मत की बोली लगाई और 3 लाख रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने को कहा। तीन दिन गुजरने के बाद भी नाबालिग को पंच में इंसाफ नहीं मिला मिला। घटना शहर के कसबा थाना क्षेत्र की 20 जनवरी की है। जिसको लेकर पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर कार्तिकेय शर्मा से शिकायत की है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने महिला थाने में प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया है।नाबालिग ने बताया कि बीते 20 जनवरी की देर शाम आरोपी व्यक्ति ने उसे फोन कर घर से थोड़ी दूर नहर पर बुलाया। जहां पहुंचने पर उसने हथियार का भय दिखा उसे स्कॉर्पियो गाड़ी पर बैठा लिया। इसके बाद वह उसे पूर्णिया लाइन के होटल के कमरे में ले गया। कमरे में उसने उसके साथ रात भर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहा। सुबह होने के बाद आरोपी ने उसे लाइन बाजार चौक के पास छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद उसके माता-पिता लाइन बाजार पहुंचे और उसे घर लेकर गए। सारी बातों से अवगत होने के बाद उसके माता-पिता द्वारा आरोपी व्यक्ति से घटना के बारे में पूछताछ की तो उसने इंकार कर दिया। नाबालिक की मां ने घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि को दिया। जनप्रतिनिधि के द्वारा एक पंचायत बुलाई गई पंचायत में आरोपी ने घटना स्वीकार करते हुए नाबालिक के अस्मत की बोली लगाई और 3 लाख रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने को कहा। वही किशोरी पैसा लेने से इंकार कर दिया। तीन दिन गुजरने के बाद भी नाबालिग को स्थानीय जनप्रतिनिधि से कोई इंसाफ नहीं मिला मिला। वहीं आरोपी भाई अब अपने पिता के वार्ड सदस्य होने का रसूख दिखाकर मुंह खोलने पर पीड़िता और उसकी मां को जान से मारकर नदी में फेंक देने की धमकी दे रहा है। किसी तरह डरे सहमे नाबालिक सहित उसकी पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी कार्तिकेय शर्मा को अपनी आपबीती सुनाई। साथ ही एक लिखित आवेदन दिया। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने नाबालिक के आवेदन पर महिला थाना को प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया है।

दरभंगा में युवक की हत्या :

News Pratyaksh | Updated : Sat 25th Jan 2025, 11:19 am
दरभंगा में युवक की हत्या :दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघमोड़ स्थित धर्मकांटा के पास देर रात एक युवक की हत्या चाकू मारकर अपराधियों ने कर दी है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी राजू साह के पुत्र संजय साह के रूप में कई गई है। घटना की सूचना मिलते ही विश्विद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इधर, घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया है। मृतक के पिता राजू साह ने बताया कि देर रात बेला मोर पर हत्या की सूचना उन्हें पुलिस से मिली तो आनन फानन डीएमसीएच पहुंचे जहां उनके पुत्र की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से उन्हें जानकारी मिली कुछ युवकों के साथ पहले बहस हुआ। इसके मारपीट के दौरान एक अपराधी ने चाकू मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से डीएमसीएच पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पिता ने कहा कि उनका बेटा दो वर्ष पूर्व एक धर्मकांटा में काम किया करता था। जहां किसी अपराधियों के साथ मालिक का जमीनी विवाद चलता था उस समय मालिक से हुए मारपीट में मृतक ने अपने मालिक का सहयोग किया था। इस मामले को लेकर कुछ अपराधियों ने उसे टारगेट कर लिया था। उन्होंने कहा कि उनका किसी से दूसरा कोई और विवाद नहीं था। उसी पुरानी रंजिश में अपने पुत्र की हत्या करने की बात कही है। इस सम्बंध में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिलते ही मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

बिहार के बेगूसराय में तेल मालिश का बकाया पैसा मांगने पर एक नाई की बुरी तरह पिटाई कर दी गई :

News Pratyaksh | Updated : Sat 25th Jan 2025, 11:18 am
बिहार के बेगूसराय में तेल मालिश का बकाया पैसा मांगने पर एक नाई की बुरी तरह पिटाई कर दी गई :बिहार के बेगूसराय में तेल मालिश का बकाया पैसा मांगने पर एक नाई की बुरी तरह पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि महज पचास रुपये बकाया वापस मांगने पर एक हजाम की पिटाई हुई है. जानकारी के मुताबिक, पिटाई के बाद घायल को बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां घायल नाई का इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना को लेकर आरोप हैँ कि बाकी के पचास रुपये मांगने पर आरोपी द्वारा घर से सोना चोरी आरोप लगा दिया गया. जिसके बाद नाई की पिटाई कर दी गई.बता दें कि चोरी करने के आरोप मे हजाम की बेरहमी से पिटाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, अभी भी घायल नाई का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित की पहचान पचम्बा पंचायत के रहने वाले रामचलित्रर ठाकुर के पुत्र तारकेश्वर ठाकुर के रूप मे हुई है. इस घटना को लेकर तारकेश्वर ठाकुर का कहना है कि वो एक व्यक्ति के बुलाने पर एक दिन पहले आरोपी का बाल दाढ़ी और मालिश करने के लिए गया. इसके लिए उससे ढाई सौ रुपये में बातचीत हुई थी, लेकिन जाने के वक़्त उसको दो सौ रुपये ही दिया गया.इसी सिलसिले में जब वो पचास रुपया मांगने गया तो लगभग डेढ़ घंटा बैठाने के बाद पैसे देने के बदले उस पर डेढ़ भर सोना, ताम्बा का बाली आदी चुराने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. इस दौरान वह लगातार कुछ भी नहीं चुराने की बात करता रहा, लेकिन आरोपी ने एक नहीं मानी और उसकी हाथ-पैर समेत शरीर के कई अंगों पर लकड़ी से प्रहार कर दिया. पीड़ित ने बताया कि उसने अभी तक इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी हैँ. वो सबसे पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय आया है.

भारतीय मछुआरे की कराची जेल में हुई मौत ने दोनों देशों के बीच कैदियों की रिहाई की समस्या को एक बार फिर से उजागर कर दिया

News Pratyaksh | Updated : Sat 25th Jan 2025, 11:17 am
भारतीय मछुआरे की कराची जेल में हुई मौत ने दोनों देशों के बीच कैदियों की रिहाई की समस्या को एक बार फिर से उजागर कर दिया है. 2022 में पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए मछुआरे बाबू की गुरुवार को कराची जेल में मौत हो गई. बाबू की सजा तो पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया. भारत सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार जेल में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई की मांग उठती रही है. यह कोई पहली घटना नहीं है. बाबू से पहले पिछले दो वर्षों में सात अन्य भारतीय मछुआरों की भी पाकिस्तान में मौत हो चुकी है. बाबू जैसे 180 अन्य भारतीय मछुआरे भी पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं और वे अपने दिन गिन रहे हैं. भारत की सरकार लगातार पाकिस्तानी शासन से उनके शीघ्र रिहाई की अपील कर रही है.

अनंत सिंह के सरेंडर के बाद DGP आलोक राज का ऐलान :

News Pratyaksh | Updated : Sat 25th Jan 2025, 11:16 am
अनंत सिंह के सरेंडर के बाद DGP आलोक राज का ऐलान :बिहार पुलिस के डीजीपी आलोक राज ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए बिहार पुलिस की रणनीतियों के बारे में मीडिया से जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम करने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और कानून के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। कानून का राज स्थापित करने के लिए जो भी कार्रवाइयां हैं, उन सभी को हम प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कानून का पालन हो और जो कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी और व्यापक कार्रवाई की जाएगी। हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी कानून से ऊपर न हो, चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या कोई सरकारी कर्मचारी। हाल में आपने देखा होगा कि जब पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई गलती या अपराध हुआ, तो उन्हें उसी तरह से सजा दी गई, जैसे किसी आम अपराधी को दी जाती है।उन्होंने कहा कि जैसे कि मक्केर थाना अध्यक्ष, बग्घा में डीएसपी या उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर के मामले में कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ऐसे मामलों में हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे अनुसंधान में जो लंबित मामले हैं, उन्हें समयबद्ध तरीके से हल किया जा रहा है। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी, जैसे कि डीआईजी, एसपी, सिटी एसपी, डीएसपी सभी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के लिए हमने विशेष एसओपी तैयार किया है। सभी थाना क्षेत्रों को निर्देशित किया है कि वे अपराध से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित करें और जब्त करें। इसके साथ ही, ट्रिपल 'सी' क्राइम, कम्युनलिज्म और करप्शन जैसे मुद्दों पर सरकार का स्पष्ट रुख है और हम भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगे। आपने देखा कि कई बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और हम इसी तरह से भ्रष्टाचार पर प्रहार करेंगे। अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्तियों को अटैच करने का भी प्रयास किया जाएगा।
Follow us
Categories
Latest News
Popular Categories