Crime


बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के दो चर्चित चेहरे ट्रांसफर हो गए। इसके अलावा, राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने डीएसपी स्तर के 33 अधिकारियों का भी तबादला किया!

News Pratyaksh | Updated : Fri 15th Sep 2023, 01:16 am
बिहार सरकार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा से बुधवार दोपहर एक बड़ी खबर आई। डीएसपी स्तर के 33 अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया। इससे भी बड़ी बात यह कि 2019 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी काम्या मिश्रा को फील्ड से हटा दिया गया। पटना सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी काम्या मिश्रा को अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। ट्रांसफर पोस्टिंग के ताजा आदेश में औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत का भी नाम है। काम्या मिश्रा की जगह पटना सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।मधेपुरा के उदाकिशनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार को गया में वजीरगंज का एसडीपीओ बनाया गया है। शिवहर के डीएसपी हेडक्वार्टर शशि शंकर कुमार को कटिहार सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। पटना में विधि व्यवस्था के डीएसपी की भूमिका देख रहे नुरुल हक को नालंदा में बिहार शरीफ का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। बिहार पुलिस के के डीएसपी स्तर के अधिकारियों का बुधवार को बड़े स्तर पर तबादला हुआ. राज्य के 33 डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है. इसमें मो. अमानुल्लाह खान को औरंगाबाद के एसडीपीओ बनाया गया है. रमेश कुमार को खगड़िया गोगरी के एसडीपीओ बनाया गया है. कृष्ण मुरारी प्रसाद को विधि व्यवस्था एसडीपीओ पटना बनाया गया है. परवेद्र भारती को मधेपुरा के सदर एसडीपीओ बनाया गया है. रहमत अली को खगड़िया के सदर एसडीपीओ बनाया गया है. धीरज कुमार को बक्सर के एसडीपीओ बनाया है. वहीं, इस लिस्ट में कई अधिकारी शामिल हैं.वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत चर्चा में आ गई थीं. दरअसल, पूर्व राज्यपाल और औरंगाबाद एएसपी के बीच तू-तू-मैं-मैं जैसी स्थिति बन गई थी. पूर्व राज्यपाल एएसपी से कानून-व्यवस्था को लेकर बात करना चाहते थे, लेकिन वह मिलने का समय नहीं दे रहीं थीं. ऑफिस में भी फोन नहीं उठने के बाद पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सीधे एएसपी के घर ही पहुंच गए. पूर्व राज्यपाल ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा क्यों नहीं मिलेंगी आप? आपको सबसे मिलना है. पूर्व राज्यपाल ने उन्हें पुलिस मैन्युअल की याद दिलायी. पूर्व राज्यपाल ने शहर में बढ़ रही चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था. #newspratyaksh #Bihar #policeofficer #NitishKumar

सीतामढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी!

News Pratyaksh | Updated : Thu 14th Sep 2023, 01:38 am
सीतामढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर : अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। घटना जिले के पुपरी थाना क्षेत्र की है। मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले 70 वर्षीय बुजुर्ग से अपराधियों ने चेन स्नैचिंग करने की कोशिश की। इसके बाद फिर पहले चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने को कोशिश की। बुजुर्ग द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने जांघ गोली मार दी। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने गए एक मिठाई दुकानदार को भी जांघ में गोली मार दी। दोनो की स्थिति गंभीर है और इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पुपरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर नाथ मंदिर चौक के समीप अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले मिठाई दुकानदार के दीपक कुमार और ज्वेलरी दुकान के प्रोपराइटर सुरेश कुमार शाह से चैन स्कैनिंग की घटना को अंजाम दिया। सुरेश शाह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं लोगों की भीड़ बढ़ने पर 4 से 5 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए पुपरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुपरी थाना पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं। एसडीपीओ पुपरी विनोद कमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नानपुर सहित अन्य मार्गों की घेराबंदी कर छानबीन की जा रही है। अपराधी अपाची बाइक पर सवार थे और हैमलेट लगा रखा था। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

झारखंड के गढ़वा जिले की पुलिस ने दस लाख के एक इनामी नक्सली छोटे लाल यादव का शव जंगल से बरामद!

News Pratyaksh | Updated : Thu 14th Sep 2023, 01:34 am
झारखंड के गढ़वा जिले की पुलिस ने दस लाख के एक इनामी नक्सली छोटे लाल यादव का शव जंगल से बरामद किया है. उसकी हत्या गर्दन में रस्सी बांधकर की गई है. छोटे लाल यादव झारखंड जनमुक्ति परिषद नामक प्रतिबंधित नक्सली संगठन का एरिया कमांडर था और उसके खिलाफ झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज थे.बताया गया कि गढ़वा जिले के मेराल थाना अंतर्गत भंवराहा जंगल में लकड़ी चुनने गई महिलाओं ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया. उसकी गर्दन पर रस्से बंधे होने के निशान मिले हैं. इससे यह संभावना जताई गई है कि वर्चस्व की लड़ाई में उसकी हत्या की गई है.पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है. 40 वर्षीय छोटे लाल गढ़वा जिले के चिनिया थाना अंतर्गत डोल गांव का रहने वाला था. कुछ दिन पहले पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में जेजेएमपी के 5 लाख के इनामी नक्सली गणेश लोहरा और संतोष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में छोटेलाल यादव और टुनेश उरांव का नाम सामने आया था.गणेश और संतोष की हत्या करने के बाद छोटेलाल यादव और टुनेश उरांव एके-47 सहित कई आधुनिक हथियार लेकर गढ़वा के इलाके में भागे थे. बताया जाता है कि गढ़वा और पलामू के सीमावर्ती इलाके में छोटेलाल एक नया संगठन खड़ा करना चाहता था.

झारखंड के सिमडेगा में आदिवासी समुदाय की दो लड़कियों के साथ गैंगरेप की वारदात!

News Pratyaksh | Updated : Thu 14th Sep 2023, 01:28 am
झारखंड के सिमडेगा में आदिवासी समुदाय की दो लड़कियों के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है। इनमें से एक लड़की नाबालिग है। गैंगरेप के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के खम्हन भदरा जंगल में हुई। पुलिस ने जंगल से दोनों लड़कियों के साथ तीन अन्य बच्चियों को बरामद किया है। पुलिस ने पांचों लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने बताया कि संरक्षण में ली गई पांच बच्चियों में दो ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात कही है। तीन अन्य नाबालिग किशोरियों का बयान संदेहास्पद है, जिसकी पुष्टि की जा रही है।

बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शोभ के श्मशान घाट में गोली मारकर एक शख्स की बदमाशों ने हत्या कर दी!

News Pratyaksh | Updated : Thu 14th Sep 2023, 01:20 am
बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शोभ के श्मशान घाट में गोली मारकर एक शख्स की बदमाशों ने हत्या कर दी:/ घटना मंगलवार (12 सितंबर) देर शाम की है. युवक की पहचान विनोद कुमार यादव उर्फ वीरू डॉन के रूप में की गई. वह बाराचट्टी थाना क्षेत्र के लहुवारी गांव का रहने वाला था. उसके खिलाफ बिहार और झारखंड के कई थानों में मामले दर्ज हैं.घटना की सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया. इसके बाद बाराचट्टी थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. जांच के बाद पता चला कि शख्स का नाम विनोद कुमार यादव उर्फ वीरू डान है.अपराधियों द्वारा आपसी गैंगवार में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. छह से सात गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही वह जेल से छूट कर गांव आया था.इस संबंध में सीटी एसपी हिमांशु ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि घटनास्थल पर शव से कुछ दूरी पर बिना नंबर प्लेट की एक बाइक मिली है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. कांड की जांच के लिए शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है.इसके साथ-साथ तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी, एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. थाना स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.