Crime


घरेलू विवाद में कातिल बना पति:

News Pratyaksh | Updated : Mon 31st Mar 2025, 12:26 pm
घरेलू विवाद में कातिल बना पति:जिला के कांडाधोरा तामुलिया क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह सिलपीनदा निवासी सुकराम मुंडा ने अपनी पत्नी रविवारी सिंह और 5 साल के बेटे की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर मृतक के बिस्तर से एक ब्लेड बरामद हुआ है, जिससे अंदेशा है कि सुकराम मुंडा ने घरेलू विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.आरोपी ने घटना को अंजाम देने के लिए ब्लेड से गला रेतकर पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी पति सुकराम मुंडा की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटना को लेकर इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है. घटना चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी की है.

आत्महत्या के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक :

News Pratyaksh | Updated : Fri 28th Mar 2025, 11:34 am
आत्महत्या के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक :नालंदा में आत्महत्या के इरादे से एक युवक मोबाइल के टावर पर चढ़ गया इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से उसे नीचे उतारा गया। युवक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गांव निवासी सुनील सिंह का पुत्र गोलू कुमार है। यह पूरी घटना नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव का है। गोलू ने बताया कि वह आत्महत्या करने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा था। उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। उसने बताया कि उसके साथ मारपीट किया जाता है। इसलिए वह मोबाइल टावर पर फांसी लगाने के लिए चढ़ गया था। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों की नींद खुली तो उन्हें मोबाइल टावर पर चढ़े एक युवक पर नज़र पड़ी। इसके बाद ग्रामीण युवक को नीचे उतरने के लिए आवाज लगाने लगे स्थानीय पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई। इसके बाद बहला फुसला कर युवक को किसी तरह से नीचे उतार लिया गया। गुरुवार देर रात ही युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा था। करीब 15 किलोमीटर दूर से चलकर गोलू माहुरी पहुंचा था। इस मामले में नालंदा थानेदार निशि कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया युवक को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पूछताछ की जा रही है एवं उसके गांव वालों से भी पता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को टावर पर चढ़े युवक के बारे में पता चला।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को पनाह देने के आरोपी जमालुद्दीन को हजारीबाग कोर्ट ने किया बरी

News Pratyaksh | Updated : Fri 28th Mar 2025, 11:30 am
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को पनाह देने के आरोपी जमालुद्दीन को हजारीबाग कोर्ट ने किया बरी : वर्ष 2002 में आतंकियों को पनाह देने वाले जमालुद्दीन उर्फ नासिर को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है. यह आदेश हजारीबाग के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत ने दिया है. कोर्ट ने 23 साल चली सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अजीत कुमार ने पैरवी करते हुए अदालत के फैसले की जानकारी दी.नासिर पर सदर थाना क्षेत्र के खिरगांव इलाके में छिपे लस्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को पनाह देने का आरोप था. पुलिस की चार्जशीट में नासिर पर शहर के खिरगांव इलाके में आतंकियों को किराए का कमरा मुहैया कराने का आरोप था. नासिर फिलहाल 10.08.2015 से कोलकाता के एक जेल में बंद है.कोर्ट के आदेश के बाद परिजनों ने खुशी जाहिर की है. दिल्ली पुलिस और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर इलाके को घेरने के लिए गुप्त अभियान चलाया गया. पुलिस को देखते ही दोनों आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लश्कर के दोनों आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों के नाम मो. इदरीस उर्फ वाजिद उर्फ जाहिद, पुत्र अब्दुल मजीद और सलीम थे.दोनों आतंकियों ने 22 जनवरी 2002 को कोलकाता स्थित अमेरिकन इंफॉर्मेशन सेंटर पर आतंकी हमला किया था. घटना को अंजाम देने के बाद वे हजारीबाग आकर छिप गए थे. इस घटना के बाद तत्कालीन सदर थाना प्रभारी कौशल्यानंद चौधरी के बयान पर सदर थाना कांड संख्या 39/2002 में आईपीसी की धारा 121, 121ए, 186, 353, 307, 120बी और आर्म्स एक्ट की धारा 25बी, 26 और 27 तथा विदेशी अधिनियम की धारा 13 और 14 के तहत मामला दर्ज किया गया था.विवेचना के दौरान आरोपी जमालुद्दीन नासिर उर्फ नासिर का नाम सामने आया. मुकदमे के दौरान विवेचक थाना प्रभारी समेत अभियोजन पक्ष के 12 गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज हुए. इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अजीत कुमार पैरवी कर रहे थे. कोर्ट ने अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया.

पत्नी को पति ने मार डाला, विवाद के बाद धारदार हथियार से काटकर हत्या की :

News Pratyaksh | Updated : Fri 28th Mar 2025, 11:27 am
पत्नी को पति ने मार डाला, विवाद के बाद धारदार हथियार से काटकर हत्या की :सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेनी गांव में गुरुवार को विवाहिता की उसके पति दबिया से काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृतिका को घर में ही छिपा कर रखा था। गुरुवार की देर रात शव को ठिकाने लगाए जाने की कोशिश की जा रही थी कि अचानक किसी ने मामले की जानकारी सौर बाजार थाना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी फरार हो गए। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित धमसैनी गांव की है।जानकारी के अनुसार, धमसैना गांव वार्ड नंबर 6 निवासी रबेन यादव के पुत्र विकास कुमार गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी को ही दबिया से काट कर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया और शव को घर में ही छुपाए था। लोगों को इस वीभत्स घटना की जैसे ही भनक लगी। सूचना पुलिस तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची सौरबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हत्या की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों द्वारा घटना के बारे में तरह तरह की चर्चाए की जा रही है। हालांकि यह लोगों के बीच की चर्चा है। हकीकत पुलिस के अनुसंधान में ही सामने आ पाएगा।आरोपी युवक दो वर्ष पूर्व ही मृतक महिला को दिल्ली से अपनी प्रेम जाल में फंसाकर गांव लाकर शादी किया था। वह पूर्व से भी शादीशुदा था। इस बाबत पूछे जाने पर सौर बाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि ससुरालवालों द्वारा महिला की हत्या कर दी गई है। महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई की जा रही है। ससुरालवाले फरार चल रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कीं जा रही है। मृतिका के मायके वाले को मामले की जानकारी दी गई है। उनके आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

बिहार में नक्शे के हिसाब से जिन्होंने मकान नहीं बनवाया है वैसे इमारतों पर अब कार्रवाई होगी :

News Pratyaksh | Updated : Thu 27th Mar 2025, 12:20 pm
बिहार में नक्शे के हिसाब से जिन्होंने मकान नहीं बनवाया है वैसे इमारतों पर अब कार्रवाई होगी :बिहार के सभी शहरों में नियमों की अनदेखी करके मकान बनाने वालों पर अब कार्रवाई होगी. पटना समेत तमाम शहरों में अब ऐसे मकानों को चिन्हित किया जाएगा. नक्शे के अनुरुप अगर आपने इमारत नहीं बनवायी है तो अब कार्रवाई होगी. पहले इसकी जांच होगी कि इमारत फर्श क्षेत्र अनुपात मानक के हिसाब से बना है या नहीं. अगर गड़बड़ी मिली तो अब कार्रवाई तय है.सबसे पहले पटना में सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन तक बने भवनों की एफएआर मानक की जांच होगी. गड़बड़ी मिली तो अब सख्त कार्रवाई होगी. यह घोषणा नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बिहार विधान परिषद में की है. दरअसल, बुधवार को सदन की कार्रवाई के दौरान डॉ. संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न और सौरभ कुमार के पूरक प्रश्न का जवाब मंत्री दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच में देखा जाएगा कि एफएआर का उल्लंघन तो नहीं हुआ है.मंत्री ने बताया कि सीनियर अधिकारियों की टीम बनायी जाएगी. जिनसे एफएआर के स्तर पर सभी इमारतों की जांच करायी जाएगी. पूरे राज्य में यह जांच होगी. वहीं, विधान परिषद में ही MLC संजीव कुमार सिंह ने दानापुर में नारियल घाट से तकिया पर मोड़ तक सड़कों पर डीजे और अन्य गाड़ियों के खड़े रहने का भी प्रश्न उठाया. करबिगहिया में भी इसी कारण जाम की समस्या से अवगत कराया. इस पर मंत्री ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही.

अनिल टाइगर की हत्या के पीछे क्या रही वजह :

News Pratyaksh | Updated : Thu 27th Mar 2025, 09:35 am
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्याकांड के बाद पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. एनकाउंटर के बाद पकड़े गए शूटर रोहित वर्मा ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. शूटर रोहित वर्मा के पिता ने भी पुलिस को कई अहम जानकारियां उपलब्ध करवाई है, जिसके आधार पर आगे की करवाई की जा रही है. पुलिस की जांच और गिरफ्तार शूटर के बयान से इतना तो साफ हो चुका है कि अनिल टाइगर की हत्या का सीधा लिंक लोहरदगा में हुए सुभाष जायसवाल हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि गिरफ्तार शूटर रोहित वर्मा 13 जनवरी के बाद से ही घर से गायब था.पुलिस की पूछताछ में रोहित के पिता ने बताया है कि रोहित सुभाष जायसवाल की हत्या के बाद घर ही नहीं लौटा. जब वह कांके में हुए एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया तब उन सब को रोहित के बारे में जानकारी मिली. 14 जनवरी को सुभाष जायसवाल की हत्या लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड में गोली मारकर कर दी गई थी.पकड़े गए रोहित को यह भय था कि अनिल टाइगर उसकी हत्या करवा देंगे. इसी वजह से उसने अनिल को मार डाला. रोहित वर्मा ने यह भी बताया है उसे यह संदेह था कि सुभाष की हत्या में अनिल टाइगर का हाथ है. इसलिए उसने सुभाष जायसवाल की हत्या का बदला लेने के लिए अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी. अब इस बात का सत्यापन रांची पुलिस कर रही है.रांची पुलिस ने अनिल टाइगर पर हमले में शामिल दूसरे शूटर अमन सिंह की तलाश कर रही है. अमन के पकड़े जाने के बाद सच्चाई पूरी तरह से सामने आ पाएगी. आपको बता दें कि रोहित वर्मा रांची के पुनदाग इलाके का रहने वाला है. कुछ अपराधी कांडों में हाल ही में उसका नाम सामने आया था. वहीं 14 जनवरी को लोहरदगा में सुभाष जयसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह रांची के पंडरा में हुए 13 लाख रुपए लूट कांड का आरोपी भी था.अनिल टाइगर की हत्या करने रोहित और अमन दोनों ही बाइक से कांके चौक पहुंचे थे. गोली मारकर फरार होने की कोशिश में लगे दोनों अपराधियो का सामना पुलिस से हुआ, जिसके बाद फायरिंग में रोहित को गोली लगी और पकड़ा भी गया. हालांकि दूसरा शूटर अमन सिंह फरार होने में कामयाब रहा.इस घटना में पुलिस ने एक अपराधी को तो आधे घंटे के अंदर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे अपराधी अमन सिंह की तलाश की जा रही है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा खुद ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया की पूरे मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा.अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आज यानी गुरुवार को रांची बंद का एलान किया गया है. रांची पुलिस के द्वारा आम लोगों से यह अपील की गई है कि वे लोग बंद के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव ना करें. कानून को अपने हाथ में ना ले. प्रदर्शन को पूरी तरह से शांतिपूर्ण रखें. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.