तालझारी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान कर ली है. मामले के संबंध में परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर के हत्या करने की आशंका जताई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते दिन महिला, रामनवमी का मेला देखने गई थी. जब वह देर रात तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने मेले में जाकर महिला को ढूंढा. जब महिला कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.इधर सुबह गांव की कुछ महिलाओं की नजर महिला का शव पर पड़ा. महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद तालझारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. पुलिस ने मामले में बताया है कि घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं. इसके साथ ही मृतक महिला के शरीर पर जख्म के निशान भी हैं. घटनास्थल के आसपास महिला के कई सामान और शराब की बोतलों को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा रही है.ग्रामीणों ने बताया कि गांव और हॉल्ट के बीच काफी सुनसान इलाका पड़ता है. जहां शाम से ही शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. महिला का शव भी इसी स्थान पर मिला है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला इसी रास्ते से मेला से वापस घर लौट रही होगी और असामाजिक तत्वों का शिकार हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीण आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
कोडरमा घाटी के पास ट्रक-कार में जोरदार टक्कर एक ही परिवार के 6 लोग घायल :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amवाहनों पर सख्त पहरा थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amप्रदूषण का विरोध कर रहे लोगों से मिले सांसद
Fri 11th Apr 2025, 11:00 amराँची टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा गेट व सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के समीप सड़क किनारे बने गड्ढे से दो युवक का शव बरामद।गड्ढे में बाइक भी गिरी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन कर रही है।
Fri 11th Apr 2025, 09:56 amझारखंड हाई कोर्ट ने राजधानी रांची में सड़कों की बदहाली पर राज्य सरकार, नगर निगम से मांगा जवाब
Fri 11th Apr 2025, 09:33 am