News Pratyaksh


झाड़ियों में मिला महिला का शव

News Pratyaksh | Updated : Wed 09th Apr 2025, 11:25 am

तालझारी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान कर ली है. मामले के संबंध में परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर के हत्या करने की आशंका जताई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते दिन महिला, रामनवमी का मेला देखने गई थी. जब वह देर रात तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने मेले में जाकर महिला को ढूंढा. जब महिला कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.इधर सुबह गांव की कुछ महिलाओं की नजर महिला का शव पर पड़ा. महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद तालझारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. पुलिस ने मामले में बताया है कि घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं. इसके साथ ही मृतक महिला के शरीर पर जख्म के निशान भी हैं. घटनास्थल के आसपास महिला के कई सामान और शराब की बोतलों को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा रही है.ग्रामीणों ने बताया कि गांव और हॉल्ट के बीच काफी सुनसान इलाका पड़ता है. जहां शाम से ही शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. महिला का शव भी इसी स्थान पर मिला है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला इसी रास्ते से मेला से वापस घर लौट रही होगी और असामाजिक तत्वों का शिकार हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीण आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Categories
Follow us
Most Popular