ग्रामीणों ने चोरों की बाइक व पिकअप वैन को किया आग के हवाले : राजधानी के ग्रामीण इलाकों में बैटरी चोरों का आंतक चरम पर है. ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में बैटरी चोर ग्रामीणों के हाथ आने से बच गए, लेकिन चोरों का पिकअप वैन और बाइक ग्रामीणों के हाथ लग गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक सभी चोर टावर की बैटरी चुराने के लिए गांव में घुसे थे.रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में बैटरी चोर गिरोह के पिकअप वैन और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की आधी रात चार से पांच की संख्या में चोर पतरातू गांव में स्थित एक मोबाइल टावर का बैटरी चुराने के लिए पहुंचे थे. बैटरी टावर से खोलने के दौरान ही कुछ ग्रामीण नींद से जाग गए, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो चोर अपने वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने चोरों को काफी दूर तक खदेड़ा भी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी फरार होने में कामयाब रहे.रांची के ग्रामीण इलाकों में खासकर ठाकुर गांव, बुढ़मू, चान्हो और मांडर में बैटरी चोर गिरोह का नेटवर्क सक्रिय है. यह गिरोह अपने साथ चोरी की बैटरी को ढोने के लिए पिकअप वैन लेकर साथ चलते हैं.
कोडरमा घाटी के पास ट्रक-कार में जोरदार टक्कर एक ही परिवार के 6 लोग घायल :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amवाहनों पर सख्त पहरा थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amप्रदूषण का विरोध कर रहे लोगों से मिले सांसद
Fri 11th Apr 2025, 11:00 amराँची टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा गेट व सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के समीप सड़क किनारे बने गड्ढे से दो युवक का शव बरामद।गड्ढे में बाइक भी गिरी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन कर रही है।
Fri 11th Apr 2025, 09:56 amझारखंड हाई कोर्ट ने राजधानी रांची में सड़कों की बदहाली पर राज्य सरकार, नगर निगम से मांगा जवाब
Fri 11th Apr 2025, 09:33 am