Crime


रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल ने जिसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वह जीवित निकला

News Pratyaksh | Updated : Fri 16th Feb 2024, 12:36 pm
रांची के प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। लेकिन, जब उसे पोस्टमार्टम के लिए रांची स्थित रिम्स ले जाया गया तो वह जीवित पाया गया। उसे रिम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है। दरअसल, सोमवार को पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक कार ने बाइक पर सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी थी। हादसे में विनोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे भाई रामा सिंह को गंभीर रूप से घायल स्थिति में इलाज के लिए पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों ने उन्हें रांची स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर जब गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। यह सड़क दुर्घटना का केस था, इसलिए रामा सिंह को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि वे जीवित हैं। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

अपराधियों ने दंपती को मारी गोली, पत्नी की मौत :

News Pratyaksh | Updated : Fri 16th Feb 2024, 12:36 pm
पुलिस ने घटनास्थल पर मृत पड़े महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही गोलीबारी की वारदात में घायल पति के बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। गया के सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरुवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दस की संख्या में आए अपराधियों ने सो रहे दंपती को गोली मार दी। उक्त वारदात में महिला कुलम देवी (48) की मौत मौके पर हो गई, जबकि पति सुरेन्द्र यादव (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चल रह रहा है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। परिजनों का कहना है कि जिन लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है, उन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बेटी को मारकर मछली का चारा बनने के लिए गंगा में डाल आया :

News Pratyaksh | Updated : Fri 16th Feb 2024, 12:34 pm
पटना में 19 साल की लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई। वेलेंटाइन वीक उसके पिता और भाई परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसे मार डाला। साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को मछलियों का चारा बनने के लिए गंगा नदी फेंक दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की की बड़ी बहन सीमा देवी उसके हत्यारों को सजा दिलाने पुलिस के पास पहुंची। सीमा ने सालिमपुर थाने में अपने पिता वीर सिंह, चाचा रामप्रवेश सिंह, धर्मदेव सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, भाई ललन कुमार, पंकज कुमार परिवार के सदस्यों में सरोज देवी, बसंती देवी, गिरिजा देवी, सुदामा देवी, सुरेंद्र सिंह, मुनरिक सिंह एवं रणजीत सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दी। घटना खुसरूपुर के नजदीक सालिमपुर थाने के काला दियारा गांव की है। घटना की पुष्टि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अपराजिता लोहान ने किया है। मामले सीमा देवी ने बताया कि उनकी छोटी बहन निर्जला कुमारी की हत्या उसके पिता, भाई और परिवार के 13 लोगों ने मिलकर कर दी। सूचना मिलते ही सीमा देवी ने अपने पिता, भाई सहित 13 लोगों के खिलाफ सालिमपुर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्जला के हत्यारे पिता वीर सिंह एवं उनके दो भाई ललन कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।सीमा देवी ने बताया कि 11 नवंबर 2021 को उनकी मां कारी देवी की हत्या उनके पिता, चाचा और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा आपसी विवाद को लेकर कर दी गई। इस घटना की चश्मदीद गवाह निर्जला कुमारी थी। मामला अभी न्यायालय में लंबित है। इस घटना के बाद वह निर्जला कुमारी को लेकर पटना चली आई। कुछ दिन पहले निर्जला कुमारी को शादी के बहाने उनके पिता और भाई ने निर्जला को बुलाकर अपने गांव काला दियारा ले गए और इसके बाद 13 फरवरी को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सीमा देवी के लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरा सिंह, ललन कुमार एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। निर्जला कुमारी के अपनी मां की हत्या का चश्मदीद होने की भी छानबीन चल रही है। हत्या के अन्य कारणों की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

पत्नी का काटा सिर फिर बेंच पर रख घंटों ताकता रहा पति:

News Pratyaksh | Updated : Fri 16th Feb 2024, 12:04 pm
पारिवारिक कलह के चलते पति ने बड़े चाकू से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। यह दिलदहलाने वाली घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर में बुधवार को सामने आई है। पुलिस ने हत्यारोपित पति गौमत गुछाईत गिरफ्तार कर लिया है और उसके माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गौतम गुछाईत के परिवार में कई दिनों से पारिवारिक अशांति चल रही थी।यह दिलदहलाने वाली घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर में बुधवार को सामने आई है। पुलिस ने हत्यारोपित पति गौमत गुछाईत गिरफ्तार कर लिया है और उसके माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पटाशपुर थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव निवासी गौतम गुछाईत के परिवार में कई दिनों से पारिवारिक अशांति चल रही थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हत्या उसी की वजह से हुई है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गौतम अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर एगरा-बाजकुल की सड़क आ गया। इसके बाद उसने खुद एक जगह को रस्सी से घेर लिया और अपनी बीवी का कटा सिर बेंच पर रखा और पास में बैठ गया। उसके हाथ में खून से सना चाकू था। उसके शरीर पर भी खून थे।कुछ स्थानीय लोगों ने युवक के पास जाने की कोशिश की लेकिन डर के कारण वह नहीं जा सके। ऐसे में वह हाथ में खून से सना चाकू लेकर बैठा रहा। खबर पटाशपुर थाने को मिली इसके बाद पुलिस आई और आरोपित को गिरफ्तार कर ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि गौतम को मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे पहले एक बार वह अलीपुर चिड़ियाघर में बाघ के पिंजरे में घुस गया था।

बिहार के भोजपुर में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई

News Pratyaksh | Updated : Fri 16th Feb 2024, 12:02 pm
भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र से करीब सात दिनों पूर्व अगवा नारायण कुमार सिंह नामक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की शाम पीरो थाना के तिलाठ मोड़ -गटरिया पुल से पांच सौ मीटर पूरब खेत से अपहृत युवक का शव बरामद किया गया।मृतक 32 वर्षीय नारायणपुर कुमार सिंह पीरो थाना के रजेयां गांव निवासी जय भगवान सिंह के पुत्र थे। वे आरा विधिक सेवा प्राधिकार में पारा विधिक स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत थे। शरीर पर जख्म के निशान पाए गए है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या की गई।नौ फरवरी को अपराह्न ढाई बजे पीरो के रजेयां गांव निवासी नारायण कुमार सिंह ने अपने घर पर यह बताकर निकले थे कि किसी जरूरी काम से बिहिया जा रहे है। लेकिन, जब रात 11 बजे तक घर नहीं लौटे थे तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू की थी । लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली।इस घटना को लेकर 10 फरवरी को अपहृत के चचेरे भाई पूर्व मुखिया राकेश सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध कराई थी। जिसके बाद पुलिस अपहृत की बरामदगी के प्रयास में लगी थी। सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी सूत्र की मदद से जांच की जा रही थी। इस बीच गुरूवार की शाम शव बरामद होते ही आक्रोश भड़क उठा। 11 फरवरी को ही शादी का तिलक था।इधर,शव मिलने के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और पीरो लोहिया चौक के पास आरा सासाराम स्टेट हाइवे व बिहटा-बिहियां हाइवे को जाम कर दिया। गुस्साए लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान चल रहा है। सबूत के लिए डॉग स्कवॉयड टीम को बुलाया गया है।

पति-पत्नी के बीच आपसी क्लेश की खबरें तो आपने सुनी होगी, लेकिन झारखंड के लोहरदगा से जो सनसनीखेज खबर आई है!

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:45 pm
पति-पत्नी के बीच आपसी क्लेश की खबरें तो आपने सुनी होगी, लेकिन झारखंड के लोहरदगा से जो सनसनीखेज खबर आई है! जी हां, यहां एक पत्नी ने पति की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. घटना के पीछे की वजह हैरान कर देने वाली है. यह घटना जिले के खतरा गांव की है. पुलिस ने घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम प्रदीप उरांव (34 साल) बताया जा रहा है. खतरनाक वारदात के पीछे महिला के शामिल होने की घटना से क्षेत्र में दहशत है.मृतक प्रदीप उरांव इन दिनों रांची में अपनी दो पत्नियों के साथ रह रहा था. पुलिस के मुताबिक उसकी एक और पत्नी भी है. परिजनों के अनुसार पहली पत्नी अब छोटे भाई के साथ रहने लगी है. कहा जा रहा है कि दूसरी पत्नी बरती उराईन ने इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. तीसरी पत्नी देवकी उरांव घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी.परिजनों ने बताया कि रविवार के दिन प्रदीप अपने गांव में जतरा मेला देखने के लिए आया था. दिनभर सबकुछ ठीक ठाक रहा, फिर रात में प्रदीप उरांव खाना खाने के बाद अन्य मेहमानों के साथ अपने कमरे के बाहर सो गया. आधी रात में उसे पत्नी अपने कमरे में ले गई. सोमवार सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि कमरे में बाहर से ताला लगा है. पति-पत्नी का पता नहीं और बाहर से ताला बंद प्रदीप के छोटे भाई गुंजन उरांव व अन्य लोगों को शक हुआ. भाई ने दरवाजे का ताला तोड़ा, तो देखा कि प्रदीप मृत अवस्था में पड़ा है, बगल में एक पत्थर रखा है जिसपर खून लगा हुआ है.घटना के बाद से आरोपी पत्नी बरती उराईन फरार है. पूरे मामले पर लोहरदगा एसपी हरीश बीन जमा ने कहा कि कैरो थाना क्षेत्र की घटना में मृतक की पत्नी पर ही आरोप लगे हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर जब्त कर लिया है. फरार पत्नी की तलाश की जा रही है. #newspratyaksh #Jharkhand #MurderCase