Crime


दुमका में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर पथराव :

News Pratyaksh | Updated : Fri 23rd Feb 2024, 12:00 pm
झारखंड के दुमका में जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना के खजुरिया गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि विवाद को सुलझाने गई पुलिस पदाधिकारियों व जवानों पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर हमला कर दिया।इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर पथराव किया जिसमें जरमुंडी थाना के एएसआइ बमशंकर सिंह को सिर में चोट लगी है जबकि सात पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैं।चोटिल होने वाले पुलिस कर्मियों में एएसआइ केके दुबे, सिपाही राजेंद्र हांसदा, रामदेव सिंह, देवेंद्र मरांडी, जयधन हांसदा एवं जय कुंवर शामिल हैं। सभी पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में किया गया।घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि खजुरिया गांव में जमीन विवाद को सुलझाने के लिए तालझारी थाना की पुलिस पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गए एवं पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार कर इन्हें खदेड़ दिया। इसके उपरांत तालझारी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार एवं वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी।मामले की जानकारी जिले के वरीय पदाधिकारी को मिलने पर दुमका के उपायुक्त ए.दोड्डे एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर दुमका के एसडीओ कौशल किशोर, जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार, तालझारी की पुलिस व जवान गांव में कैंप किए हुए हैं। पुलिस के वरीय पदाधिकारी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने में लगे हैं।

शिक्षिका के पर्स से 35 रुपये गायब हो गए जिसके बाद वह स्कूल के सारे बच्चों को लेकर कसम खिलाने के लिए मंदिर पहुंच गई :

News Pratyaksh | Updated : Fri 23rd Feb 2024, 11:56 am
रजौन प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आसमानीचक (दक्षिण) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शिक्षिका के पर्स से 35 रुपये गायब हो गए जिसके बाद वह स्कूल के सारे बच्चों को लेकर कसम खिलाने के लिए मंदिर पहुंच गई. किसी बच्चे से कसम खिलाने लगी तो किसी को डुबकी लगाने के लिए कहने लगी. स्कूल की शिक्षिका नीतू कुमारी पर यह आरोप लगा है. पूरा मामला बीते बुधवार (21 फरवरी) का है. गुरुवार (22 फरवरी) को इस मामले में परिजनों ने स्कूल में बवाल काटा.बुधवार को जब शिक्षिका नीतू कुमारी विद्यालय पहुंचीं तो पता चला कि उनके पर्स से 35 रुपये गायब हैं. शिक्षिका ने बच्चों से रुपये के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी. पैसे का पता नहीं चला. स्कूल के पास ही एक दुर्गा मंदिर है. नीतू कुमार पर आरोप है कि वे सारे बच्चों को दुर्गा मंदिर ले गईं. बारी-बारी से सभी बच्चों को कसम खिलाने लगीं. हालांकि बुधवार को इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला.अगले दिन गुरुवार को सुबह काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए. कसम खिलाने की बात को लेकर बवाल करने लगे. विद्यालय में तनाव जैसी स्थिति हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रजौन बीआरसी से बीआरपी संजय झा, बीपीएम गौरव कुमार और केआरपी भूपाल पूर्वे विद्यालय पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया.हालांकि आक्रोशित ग्रामीण और बच्चों के परिजन शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. साथ ही विद्यालय प्रधान सुभाषिनी कुमारी और शिक्षिका नीतू कुमारी को स्कूल से हटाने की मांग करने लगे. हालांकि लोगों को समझाया गया कि हटाना उनके क्षेत्र का कार्य नहीं है. इसके लिए शिकायत की जाएगी. जांच करने पहुंची टीम को बच्चों ने बताया कि उनसे कसम खाने को कहा गया. डुबकी लगाने के लिए कहा गया है.इस संबंध में विद्यालय प्रधान सुभाषिनी कुमारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को विशेष अवकाश (एसएल) पर थीं. विद्यालय के प्रभार में सहायक शिक्षिका नीतू कुमारी ही थीं. इस घटना के संबंध में उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं है. वहीं बीईओ कुमार पंकज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हाजीपुर में युवक की मौत पर बवाल

News Pratyaksh | Updated : Fri 23rd Feb 2024, 11:53 am
हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल चौक पर तेज रफ्तार हाईवे में बाइक सवार दो युवक को रौद दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर, युवक कीसे आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के माइल चौक पर बवाल करने लगे। लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है।

पूर्णिया हथियार बरामदगी केस में NIA ने दाखिल की चार्जशीट

News Pratyaksh | Updated : Thu 22nd Feb 2024, 12:09 pm
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बिहार के पूर्णिया में 2019 में घातक एवं प्रतिबंधित हथियारों एवं गोलाबारूद की बरामदगी के मामले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में झारखंड के चतरा के भीकन गंजू उर्फ दीपक कुमार के खिलाफ भादंसं, हथियार कानून, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पटना की विशेष एनआईए अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। इसी के साथ, एनआईए इस मामले में कुल आठ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। वह अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बिहार पुलिस ने अत्याधुनिक अवैध हथियारों की खेप पकड़े जाने के बाद सात फरवरी, 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। यह खेप म्यामां बॉर्डर से तस्करी के माध्यम से लायी जा रही थी। उसे माओवादियों तथा संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाया जाना था और उनका उपयोग देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों में किया जाना था। इस खेप में ‘अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर’ एवं अन्य हथियार थे। प्रारंभ में आरोपियों-- सूरज , वी आर काहोरांगम, क्लीयरसों काबो, मुकेश सिंह, संतोष और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में एनआईए ने इस विषय को अपने हाथों में ले लिया तथा 28 फरवरी, 2019 को फिर उसने फिर मामला दर्ज किया। पहले एनआईए ने अगस्त, 2019, नवंबर, 2019 और मार्च, 2020 में आरोपपत्र दाखिल किये थे। प्रवक्ता ने कहा कि जांच से खुलासा हुआ है कि गंजू तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) का क्षेत्रीय कमांडर है और इस संगठन को झारखंड सरकार आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 1908 की धारा 16 के तहत आतंकवादी गिरोह/गैरकानूनी संगठन घोषित कर चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि जांच से यह भी पता चला कि गंजू झारखंड में टीपीसी की जड़ें जमाने तथा आतंक एवं हिंसा फैलाने के लिए एक सह-आरोपी के मार्फत हथियार एवं गोलाबारूद हासिल कर रहा था।