नक्सलवाद के खात्मे के बाद खूंटी पुलिस ने अफीम को जड़ से उखाड़ने और जिले को अफीम मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन अफीम शुरू किया है. एसपी अमन कुमार ने मंगलवार से ऑपरेशन अफीम की कमान संभाल ली है. मंगलवार को 11 किसानों को जेल भेजने के बाद वे खुद लाठी लेकर खेतों में पहुंच गए और लाल-गुलाबी रंग से लहलहा रही फसलों को नष्ट करना शुरू कर दिया. उनके साथ डीएसपी वरुण रजक, खूंटी थानेदार मोहन कुमार समेत दर्जनों जवान मौजूद थे.एसपी के खेत में पहुंचते ही जवानों का मनोबल बढ़ गया और जवानों ने भी एसपी के साथ 20 एकड़ जमीन पर लगी फसलों को नष्ट कर दिया. खूंटी थाना क्षेत्र के कुंदी गांव के जंगल और झाड़ियों के बीच एक बड़े भूखंड पर 100 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी फसल की सूचना मिलने पर एसपी अचानक खेत में पहुंच गए. उनके पीछे-पीछे खूंटी डीएसपी और थानेदार समेत बड़ी संख्या में जवान कुंदी पहुंच गए.एसपी के पहुंचते ही खेतों में तीन ट्रैक्टर दौड़ने लगे और उसी खेत में एसपी ने लाठी लेकर फसलों को हिलाना शुरू कर दिया. एसपी ने बताया कि खेत में जाने का मुख्य उद्देश्य यह जानना था कि अफीम नष्ट करने के दौरान कार्रवाई का तरीका क्या है और खेत नष्ट करने के बाद सैंपल कैसे इकट्ठा करना है और खेत का जीआर कैसे लेना है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और खेत नष्ट करने के बाद खेत मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर जमीन मालिकों को गिरफ्तार किया जा सकता है.गौरतलब है कि जिले के खूंटी, मुरहू, अड़की, सायको और मारंगहादा थाना क्षेत्रों में गांव, मुहल्लों से लेकर जंगल और पहाड़ों तक दस हजार एकड़ जमीन पर अवैध अफीम की खेती की आशंका है, जिसमें पुलिस ने अब तक मात्र 3800 एकड़ जमीन में लगी लहलहाती फसलों को नष्ट किया है. जबकि 34 प्राथमिकी दर्ज कर 38 किसानों को जेल भेजा गया है. इतना ही नहीं पुलिस दर्जनों जमीन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की रणनीति के तहत काम कर रही है.एसपी अमन कुमार ने डीएसपी समेत जिले के सभी थाना प्रभारियों और जवानों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में अफीम की खेती नहीं छोड़ी जानी चाहिए. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि अगर अफीम की खेती होती है और गलती से एक ग्राम भी अफीम पाई जाती है, तो ऐसे पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई तय है.
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am