Crime


पति ने कहा- तीन दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद मुंंह में मिट्टी डालकर मारा :

News Pratyaksh | Updated : Mon 03rd Feb 2025, 11:36 am
पति ने कहा- तीन दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद मुंंह में मिट्टी डालकर मारा :जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र की एक महिला की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया। आरोप है कि पहले उसका दुष्कर्म किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई। अब मृत महिला के पति ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस महिला के शव को कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय महिला शौच के लिए अपने घर से निकली थी इसके बाद वह घर नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्यों ने खोजबीन किया काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला नहीं मिली तो इसकी सूचना थाना में दिया ।सुबह में लोगों ने देखा कि गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक पैन के किनारे महिला का शव पड़ा हुआ मिला। पति का कहना है कि उसकी पत्नी का गांव के ही तीन लोगों के साथ अवैध संबंध था। इसका वह विरोध करता था। रविवार रात वह घर से शौच करने के लिए निकली थी। आशंका है कि दो-तीन युवकों ने उसके पत्नी के साथ पहले रेप किया फिर उसके उसकी हत्या गला दाबकर एवं मुंह में मिट्टी डालकर कर दिया। इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।इधर, घटना के बाद महिला के मायके लोगों ने शव उठाने के दौरान काफी हंगामा किया। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़कर चली गई। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने की फायरिंग

News Pratyaksh | Updated : Mon 03rd Feb 2025, 11:32 am
कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने की फायरिंग : जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रविवार की देर रात फायरिंग की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी शामिल है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी ने रविवार की देर रात मोहल्ले के एक युवक पर बंदूक तान कर फायरिंग कर दी. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी.इधर, सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीयूष यादव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फायरिंग की घटना में संलिप्त मिस्टी मरांडी नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पीयूष यादव हाल ही में जेल से रिहा हुआ है. फिलहाल, दोनों आरोपियों को तिलैया थाना में हिरासत में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.वहीं इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले दोनों आरोपियों ने उसके घर में चोरी की थी. उक्त मामले में दोनों जेल भी गए थे. जेल से बाहर निकलने के बाद दोनों आरोपी लगातार उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इस क्रम में रविवार की रात उसके भाई पर आरोपियों ने पहले तलवार से हमला किया और बाद में पिस्तौल से गोली मारने का प्रयास किया.

खूंटी में किसान की धारदार हथियार से हत्या :

News Pratyaksh | Updated : Mon 03rd Feb 2025, 11:25 am
खूंटी में किसान की धारदार हथियार से हत्या : जिले के तारो सिलादोन बगीचा टोली के खेत से पुलिस ने एक किसान का शव बरामद किया है. धारदार हथियार से काटकर किसान की हत्या की गई है. किसान की पहचान दबगाना गांव निवासी 40 वर्षीय भीनसन नाग के रूप में हुई है. हत्या किसने और क्यों की इन कारणों के अनुसंधान में खूंटी पुलिस जुट गई है.जानकारी के अनुसार भीनसन नाग अपने घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला और देर शाम तक अपने घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने स्थानीय स्तर पर खोजबीन की लेकिन कोई जानाकरी नही मिली.सुबह तारो सिलादोन के ग्रामीणों ने बगीचा टोली के खेत में एक शव पड़ा देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर परिजनों ने खूंटी थाने की पुलिस को जानाकरी दी. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतक के परिजनों ने बताया कि वह पेशे से किसान था और किसी से किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी के साथ कोई लेनदेन का विवाद था. परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और कारणों का पता लगाने की गुहार लगाई है.स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार तारो सिलादोन स्थित बगीचा टोली इलाके में असामाजिक तत्वों का अड्डा है और आये दिन क्षेत्र में घटनाएं गठित होती रहती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में विगत वर्षों में हत्या की घटनाएं भी हुई हैं.डीएसपी वरुण रजक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा किसान की हत्या की गई है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हत्या का क्या कारण है और कितने अपराधी शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है जल्द ही हत्या के कारणों के खुलासा होगा.

महिला सिपाही ने थानेदार पर बैड टच करने का आरोप :

News Pratyaksh | Updated : Mon 03rd Feb 2025, 11:24 am
महिला सिपाही ने थानेदार पर बैड टच करने का आरोप :मुजफ्फरपुर जिले में एक थाने के एसएचओ पर एक महिला पुलिस कर्मी ने बैड टच करने का आरोप लगाया है। यह घटना तब हुई जब थानेदार ने देर रात को अपनी निजी गाड़ी से महिला पुलिस कर्मी को लेने चले गए और गाड़ी में ही उन्हें बैड टच करने लगे। महिला पुलिस कर्मी ने इसका विरोध किया और थानेदार की गाड़ी से उतरकर पैदल ही निकल गईं। इसके बाद महिला सिपाही ने वरीय पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है। इधर, एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम में एसडीपीओ पूर्वी- दो मनोज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर क्षेत्र एक सीमा देवी और SP पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर शामिल हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि शिकायत मिली है और इस मामले में जांच कराई जा रही है।महिला सिपाही ने बताया कि वह छुट्टी से वापस लौट रही थी और रेलवे स्टेशन पर उतर गई। देर शाम होने के कारण उसने अपने थाने की गाड़ी की मांग की, लेकिन गाड़ी नहीं मिलने पर उसने थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष अपनी निजी कार लेकर आए और महिला सिपाही को अपनी कार में बैठाया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने महिला सिपाही के साथ बैड टच किया, इसका उसने विरोध किया। महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष की कार से उतरकर अपने थाने में पहुंची और अगले दिन इसकी शिकायत की।

बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर नरमुंड काटने वाले गिरफ्तार किए गए :

News Pratyaksh | Updated : Wed 29th Jan 2025, 12:20 pm
बिहार के भागलपुर में कब्र खोदकर नरमुंड काटने वाले गिरफ्तार किए गए :भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में असरफनगर कब्रिस्तान से कब्र खोदकर लगातार नरमुंडों की चोरी का मामला सामने आया तो पुलिस सक्रिय हुई. इस दौरान पुलिस को कुछ गुप्त सूचना मिली जिसके बाद सन्हौला और अमदंडा पुलिस के संयुक्त छापेमारी करके दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक बांका जिला के रहने वाले हैं. जिनके पास से मानव खोपड़ी भी बरामद हुआ है. उन्होंने पुलिस को बताया कि किस मकसद से वो कब्र खोदकर नरमुंड काटकर ले जाते थे.कब्रिस्तान से नरमुंड काटकर ले जाने वाले दो युवक गिरफ्तार हुए हैं. बांका जिला के बौसी थाना अंतर्गत पोराय गांव के रहने वाले मो इमदाद आलम (44) और धनकुंड थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव निवासी मो. आजाद (31) को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और उनके पास से मानव खोपड़ी भी बरामद हुआ है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.बता दें कि हाल में ही सकरामा के मो. बदरूजमा ने अपनी मां बीबी नूरजवीं के कब्र से शव के सर काट लेने और चोरी होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप था कि इस कब्रिस्तान से पिछले पांच साल में हर जनवरी महीने में कब्र खोदकर शव का सर काटकर कोई ले जाता है. एक बच्ची की मौत के बाद भी उसके शव को कब्र से निकाला गया था. सिर काटकर कोई ले गया. अबतक 6 नरमुंडों की चोरी हो चुकी है.

महाकुंभ जा रही गाड़ी ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर

News Pratyaksh | Updated : Wed 29th Jan 2025, 11:07 am
द्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही गाड़ी ने दो बाइक सवार को मारी टक्कर :रोहतास जिले के धौडांड थाना क्षेत्र अंतर्गत लेरूआं गांव के समीप बुधवार की सुबह बोलेरो गाड़ी और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह दो सब्जी विक्रेता मोटरसाइकिल से टमाटर लेकर डेहरी की तरफ जा रहे थे तभी लेरूआं गांव के समीप झारखंड से प्रयागराज जा रही एक बोलेरो से उनकी टक्कर हो गई। इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौडांड थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार 51 वर्षीय मृतक उदय साह एवं 53 वर्षीय घायल राजेश कुमार सिंह रिश्ते में भाई लगते हैं। जो कंचनपुर गांव निवासी स्वर्गीय कुंवरलाल साह के पुत्र बताए जाते हैं। पुलिस ने बोलोरो गाड़ी संख्या जेएच 02 बीएल 9047 को जब्त कर लिया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है और घायल व्यक्ति का फिलहाल इलाज चल रहा है।बता दें कि मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए एनएच के रास्ते काफी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं और इसी क्रम में लंबी दूरी से आ रहे कई वाहन यात्रा के अत्यधिक थकान के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर रोहतास जिले में प्रयागराज जाने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है। इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत के साथ-साथ लगभग 10 लोग घायल भी हुए हैं। एनएच के रास्ते प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या में इन दिनों काफी इजाफा देखा जा रहा है जिससे जिले में सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है।
Follow us
Categories
Latest News
Popular Categories