Crime


हजारीबाग में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या :

News Pratyaksh | Updated : Fri 19th Apr 2024, 11:46 am
हजारीबाग में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या :झारखंड के हजारीबाग जिले में एक 29 वर्षीय राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कंडाबेर बरियातू गांव में बुधवार को घटी। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि दो अज्ञात लोगों ने मिलकर राजमिस्त्री की हत्या कर दी।पुलिस को संदेह है कि आपसी कलाह के कारण राजमिस्त्री की हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए तलाशी जारी है। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में अन्य चार घायल भी हुए हैं। यह घटना बुधवार देर रात कुमारडुंगी इलाके में घटी। करीबन 12 बच्चे घटनास्थल पर खेल रहे थे। एक बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान ही दम तोड़ दिया। चार बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है।

मधेपुरा में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या :

News Pratyaksh | Updated : Tue 16th Apr 2024, 11:52 am
मधेपुरा में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या :जिले के आलमनगर प्रखंड के खापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना को गोली मारकर और सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना गांव में रहे सरकारी सड़क ढलाई कार्य मे दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार की संध्या गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर पहले गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रतवारा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल करने में जुट गई. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है. हत्या को लेकर पूर्व मुखिया समर्थकों में खास आक्रोश व्याप्त है. वहीं, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना पर हत्या सहित कई आपराधिक मामला दर्ज था.

अपराधियों ने महिला को गोअपराधियों ने महिला को गोलियों से भूना; मौके पर हुई मौत :

News Pratyaksh | Updated : Mon 15th Apr 2024, 12:25 pm
पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक युवती को बैक टू बैक पांच गोलियां मारी। मौके पर ही युवती की मौत हो गई। गोलियों की आवाज से मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने युवती को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रहमतगंज मोहल्ले की है। मृतका की पहचान रहमतगंज निवासी अकिला परवीन (30) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मसौढ़ी थाना को दी। सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम और एसएफएल टीम को बुलाया है। मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि अकिला पूर्व से तलाकशुदा महिला थी। उन्होंने बताया कि परिवार वाले लोगों से बातचीत करने के बाद यह बात सामने आई है कि वह युवती घर में किसी का बात नहीं मानती थी और कई दिनों तक हमेशा बाहर रहा करती थी। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रहमतगंज निवासी अकिला परवीन रविवार की देर शाम बाजार से अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह घर के नजदीक पहुंची, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रविवार दोपहर कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार सात लोग जिंदा जल गए

News Pratyaksh | Updated : Mon 15th Apr 2024, 12:16 pm
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में आशीर्वाद चौराहे के पास स्थित पुल पर रविवार दोपहर कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार सात लोग जिंदा जल गए। कार में दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोग सवार थे। ये सभी लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। सभी मरने वाले मेरठ निवासी है और पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार हैं।रविवार को जैसे ही हादसे की सूचना परिवार तक पहुंची तो कोहराम मच गया। बताया गया कि हादसे में पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले के बेटे हार्दिक, उनकी माता मंजू, पत्नी स्वाति और दो बेटियों की मौत हो गई। हार्दिक की मौसी नीलम और उनके बेटे आशुतोष की भी मौत हो गई है। परिवार के सभी सात सदस्य कार से दर्शन करने का रहे थे। मृतक ब्रह्मपुरी के शारदा रोड स्थित शिव शंकरपुरी कॉलोनी के रहने वाले हैं।सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में आशीर्वाद चौराहे के पास स्थित पुल पर रविवार दोपहर कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार सात लोग जिंदा जल गए। कार में दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोग सवार थे।जानकारी के अनुसार पुल पर कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्कल) रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि कार सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। सालासर बालाजी मंदिर से हिसार जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

776 करोड़ के घोटाले के आरोप में पूर्व आईपीएस अधिकारी बिहार से गिरफ्तार :

News Pratyaksh | Updated : Fri 12th Apr 2024, 12:00 pm
बिहार के गोपालगंज में छत्तीसगढ़ की एसीबी टीम ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। वह जनवरी महीने से फरार चल रहे थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की मदद से गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव में छापेमारी की। इसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी प्रकाश पति त्रिपाठी के पुत्र अरुणपति त्रिपाठी छत्तीसगढ़ में अबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव रह चुके हैं। उनपर नौकरी में रहते हुए 776 करोड़ का शराब घोटाला करने का आरोप लगा है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव रहे अरुण पति त्रिपाठी पर शराब घोटाला का मामला दर्ज है।छत्तीसगढ़ पुलिस की मानें तो अरुणपति त्रिपाठी नौ माह तक जेल में रहने के बाद बाहर निकले थे और बीते जनवरी माह से ही मोबाइल बंद कर फरार चल रहे थे। इन पर ईडी ने भी केस दर्ज कर रखा है। जनवरी से छत्तीसगढ़ पुलिस और ईडी की टीम इनकी तलाश कर रही थी। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि अरुणपति त्रिपाठी गोपालगंज में छिपे थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद आरोपी अरुपपति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया।