News Pratyaksh


देश में आने वाले वर्षों में वाहन हाइड्रोजन और हरित ईंधन पर चलेंगे :गडकरी

News Pratyaksh | Updated : Thu 09th May 2024, 12:09 pm

देश में आने वाले वर्षों में वाहन हाइड्रोजन और हरित ईंधन पर चलेंगे :गडकरी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा, ‘हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है और आने वाले वर्षों में देश में वाहन हाइड्रोजन एवं हरित ईंधन से चलेंगे।’ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में बेगुसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ‘भारत हर साल जीवाश्म ईंधन का आयात करता है। अब हमारे किसान हरित ईंधन और हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करेंगे। हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है और आने वाले वर्षों में देश में वाहन हाइड्रोजन और हरित ईंधन से चलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के समग्र विकास के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए भी काम कर रहे हैं।’गडकरी ने कहा, ‘एथेनॉल की बढ़ती मांग भारत की कृषि अर्थव्यवस्था को बदल देगी। इससे किसान ‘‘ऊर्जा दाता’’ बन जाएंगे और वे अब केवल ‘‘अन्नदाता’’ नहीं रहेंगे। इथेनॉल से चल सकने वाले विद्युतीकृत फ्लेक्स ईंधन आधारित वाहन किसानों को समृद्ध बनाएगा। इथेनॉल उद्योग किसानों के लिए एक वरदान है। देश में इथेनॉल की मांग बढ़ेगी। यह निश्चित रूप से भारत की कृषि अर्थव्यवस्था को बदल देगा।’

Categories
Follow us
Most Popular