News Pratyaksh


मैं भी मनुष्य हूं कोई देवता नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं...

News Pratyaksh | Updated : Fri 10th Jan 2025, 11:57 am

मैं भी मनुष्य हूं कोई देवता नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं... यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ अपने पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में कही। इस इंटरव्यू में उन्होंने दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की भूमिका, अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों और अपनी व्यक्तिगत सोच पर खुलकर चर्चा की। निखिल कामत ने गुरुवार को इस इंटरव्यू का ट्रेलर जारी किया। यह पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है।निखिल कामत ने पीएम मोदी से कई दिलचस्प सवाल पूछे। पीएम मोदी ने भी बड़ी बेबाकी से सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि पहले कार्यकाल में वे दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहे थे और लोग उन्हें समझने की कोशिश कर रहे थे। दूसरे कार्यकाल में यह समझ बेहतर हो गई है। दुनिया में बढ़ते युद्धों के बारे में पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति का पक्षधर है। उन्होंने कहा, 'हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं, मैं शांति के पक्ष में हूं।'

Categories
Follow us
Most Popular