News Pratyaksh


डेंगू के मरीज ठीक होकर फिर से क्यों हो रहें बीमार? बिहार में चारों डेन मौजूद, समझिए पॉजिटिव-निगेटिव का माजरा!

News Pratyaksh | Updated : Fri 22nd Sep 2023, 12:00 am
डेंगू के मरीज ठीक होकर फिर से क्यों हो रहें बीमार? बिहार में चारों डेन मौजूद, समझिए पॉजिटिव-निगेटिव का माजरा!
लोग डेंगू संक्रमण से ठीक होने के बाद फिर से पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। डॉक्टर के अनुसार अगर आप एक बार डेंगू पॉजिटिव होकर निगेटिव हुए हैं और इसके बाद फिर से पॉजिटिव हो गए हैं तो आपको दूसरे वेरिएंट के मच्छर ने काटा है। डेंगू के वेरिएंट को डेन वन टू थ्री और चार कहा जाता है। यानि की अगर आप डेंगू संक्रमण से निगेटिव होकर यह मान रहे हैं कि आप के शरीर में एंटीबॉडी तैयार हो गई है और आप अब डेंगू के शिकार नहीं होंगे तो आप गलत हैं।
चिकित्सकों का कहना है कि पूर्व में डेंगू वायरस के डेन वन व टू का संक्रमण था। अब डेन चार अपना असर दिखा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार अगर किसीको पहले एक वैरिएंट वाले डेंगू के मच्छर ने संक्रमित किया और वह मरीज ठीक हो गए, फिर भी अगर किसी अन्य वैरिएंट के डेंगू वाले मच्छर उसे काट लेता है तो वह आदमी फिर से संक्रमित हो जाएगा| इसलिए सतर्कता बरतनी चाहिए!