News Pratyaksh


बिहार में शिक्षा सेवकों को बढ़ा हुआ मानदेय आगामी अक्टूबर महीने से दिया जायेगा।

News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 06:00 pm
बिहार में शिक्षा सेवकों को बढ़ा हुआ मानदेय आगामी अक्टूबर महीने से दिया जायेगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव केके. पाठक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी शिक्षा सेवकों का मानदेय 22 हजार रुपये प्रतिमाह करने और राज्य सरकार की ओर से ईपीएफ के लिए समानुपातिक अंशदान की वृद्धि के साथ ही एक जुलाई से प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस आदेश से लगभग 27 हजार शिक्षा सेवकों को लाभ होगा। इसी सप्ताह राज्य मंत्रिमंडल ने शिक्षा सेवकों के मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।