30 सितंबर तक राज्यभर में बारिश की संभावना!
News Pratyaksh | Updated : Mon 25th Sep 2023, 01:32 pm
30 सितंबर तक राज्यभर में बारिश की संभावना :झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पिछले चार-पांच दिनों से कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच-छह दिनों तक राज्य में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है। राज्य में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। राज्य में मानसून की गतिविधियां सामान्य रही। इस दौरान सबसे अधिक बारिश गोड्डा जिले के पथरगामा में 57.2 मिलीमीटर बारिश हुई। राजमहल में 45.2, महरो में 30.8, रायडीह में 30.2, सिकटिया में 28, डुमरी में 26.7, साहेबगंज में 20, और जमशेदपुर में 13.2 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि लोहरदगा में 6.5, मंझारी में 6, गोमिया में 5.6, बरही में 5.4, खूंटी में 3, कांके में 3, कोडरमा में 1.8 और डालटनगंज में 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई।मौसम विभाग की ओर से अगले 30 सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। 25 और 26 सितंबर के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार 25 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर बारिश होगी। जबकि 26 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। वहीं 27 सितंबर को उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। 28 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। 29 और 30 सितंबर को भी राज्य में कई स्थानों पर बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले तीन दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।