बिहार में हुए दलित महिला के साथ दुर्व्यवहार कांड की क्या है सच्चाई ?
News Pratyaksh | Updated : Tue 26th Sep 2023, 05:13 pm
बिहार: पूछताछ में दलित महिला के मुंह पर पेशाब किए जाने की पुष्टि नहीं नहीं हो सकी, पुलिस ने कहा
पटना जिले में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक साहूकार और उसके सहयोगियों द्वारा एक दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटने और उसके मुंह पर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद सोमवार को पुलिस ने कहा कि जांच में पीड़ित महिला के मुंह पर पेशाब किए जाने के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सैयद इमरान मसूद ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्हें निर्वस्त्र पीटा गया और उनके मुंह पर पेशाब किया गया। इस मामले की जांच फतुहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) से कराई गई।’’ मसूद ने कहा, ‘‘जांच में पाया गया है कि 23 सितंबर की रात्रि 11:39 बजे पीड़िता द्वारा 112 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई थी। 112 की टीम घटनास्थल पहुंची थी और पीड़ित महिला और आसपास के लोगों से बातचीत की थी। महिला को टीम इलाज के लिए अस्पताल ले गई।’’