Fri, 4th Apr 2025VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :   Fri, 4th Apr 2025लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया   Fri, 4th Apr 2025दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम   Fri, 4th Apr 2025आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर   Fri, 4th Apr 2025वक्फ संशोधन बिल 2025: जेडीयू में विरोध, गुलाम रसूल बलियावी ने पार्टियों को बताया 'नंगा' लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पास होने के बाद जेडीयू में विरोध शुरू हो गया है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने इस बिल पर नाराजगी जताई है। उन्होंने

News Pratyaksh


मास्टर साहब ने स्टूडेंट को पीट पीट कर किया अधमरा, फिलहाल फ़रार चल रहे हैं!

News Pratyaksh | Updated : Wed 27th Sep 2023, 02:58 pm

मास्टर साहब ने स्टूडेंट को पीट पीट कर किया अधमरा, फिलहाल फ़रार चल रहे हैं!

औरंगाबाद सदर प्रखंड के बेला गांव में एक निजी कोचिंग में पढाई के दौरान बच्चे को समझ नहीं आने पर छात्र ने शिक्षक से सवाल पूछा तो शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र ने बताया कि सवाल पूछते ही शिक्षक उल्टा मुझसे ही सवाल दागने लगे, जिसका जवाब मैं नहीं दे पाया। फिर क्या था, शिक्षक ने मुझे जमकर पीट दिया। छात्र के पीठ पर छड़ी से बेरहमी से पिटाई के लाल निशान साफ दिखाई दिख रहे हैं। छात्र का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।पीड़ित छात्र पुरुषोत्तम कुमार(12) विशंभर बिगहा निवासी मनोज कुमार यादव का पुत्र हैं। पिता ने बताया कि वह ऑटो चालक हैं। ऑटो चलाकर अपने बाल बच्चों की परवरिश करते हैं। शाम में उन्हे सूचना मिली कि मेरे बेटे पुरुषोत्तम को उसके कोचिंग के शिक्षक अभिनंदन सर ने काफी पिटाई की है जिस वजह से वह बेहोश है। जानकारी मिलते ही वह दौड़ते भागते भागते जब घर पहुंचे, तो वहां देखा कि मेरा बेटा बेहोश है और उसके पूरे पीठ पर पिटाई के लाल लाल गहरे निशान हैं। उसे स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर किसी तरह होश में लाया गया और वह औरंगाबाद मुफस्सिल थाना पहुंचे।
 
मनोज यादव पुलिस को टीचर द्वारा की गई हैवानियत की जानकारी दी। बच्चे की हालत देखकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सबसे पहले बच्चे का इलाज कराने की सलाह दी। उनके सलाह पर बच्चे को औरंगाबाद सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद बच्चें को घर लाया लेकिन पिटाई से पीठ पर उभरे गहरे जख्म के कारण उनका पुत्र दर्द से कराह रहा है। पिता ने बताया कि शिक्षक अभिनंदन बेला गांव के ही निवासी हैं। वह प्रतिदिन शाम 4 बजे से कोचिंग चलाते हैं। पीड़ित स्टूडेंट पुरुषोत्तम ने बताया कि सर जो पढ़ा रहे थे वह उसे समझ में नहीं आ रहा था। इसको लेकर उसने सर ने कुछ प्रश्न पूछ दिया, जिसका वह जवाब नही दे पाए। इसी गुस्से में सर ने तांबे के तार से बेरहमी से बच्चे की पिटाई कर दी।उसके रोने की आवाज सुनकर मां ने आकर बचाया। मामले में औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई किये जाने की शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जिम्मेवारी एसआई प्रणव कुमार को दी गई है। जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
Categories
Follow us
Most Popular
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :

VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :

Fri 04th Apr 2025, 10:52 am
लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया

लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया

Fri 04th Apr 2025, 10:51 am
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम

Fri 04th Apr 2025, 10:50 am
राँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।

राँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।

Fri 04th Apr 2025, 10:49 am
आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत,
रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर

आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर

Fri 04th Apr 2025, 10:48 am