News Pratyaksh


विज्ञान वरदान या अभिशाप? उपयोग पर निर्भर करता है| online घूस लेते हुए चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार!

News Pratyaksh | Updated : Thu 28th Sep 2023, 04:51 pm

विज्ञान वरदान या अभिशाप? उपयोग पर निर्भर करता है| online घूस लेते हुए चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार!

पटना के बेउर पुलिस ने online घूस लेते हुए चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिस कर्मियों के पास से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के सबूत भी मिले हैं। इसके बाद आरक्षी अधीक्षक ने ठोस कदम उठाते हुए गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। अब उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उनमें एक आरोपी पुलिसकर्मी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।पटना एसएसपी का कहना है कि 26 सितंबर को बेउर थाने के रात्रि गश्ती पदाधिकारी और सिपाही द्वारा सिपारा पुल के नजदीक एक युवक को गलत तरीके से गश्ती पार्टी ने पकड़कर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। युवक का कहना है कि इस क्रम में पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की और फिर मामला को मैनेज करने के लिए उससे रुपयों की मांग करने लगे। युवक ने बेउर थाना में काण्ड संख्या 663 / 23 के तहत उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आवेदक ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान एक और लड़के को इसी तरह पकड़ कर उससे भी रुपयों की मांग की गई। दोनों युवकों को पुलिसकर्मियों ने धमकाते हुए कहा कि रुपया नहीं दोगे तो जेल भेज दूंगा। ऐसा सुनकर दोनों युवक काफी भयभीत हो गये तथा उक्त दोनों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से पुलिसकर्मियों को 15-15 हजार रूपये दे दिए। रुपया लेने के बाद उक्त दोनों लड़कों को पुलिस वालों ने छोड़ दिया।पटना एसएसपी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान से यह स्पष्ट हुआ कि उस दिन PSI अंजनी कुमारी, हवलदार सिखारी कुमार, गृहरक्षक-सुबोध कुमार, गृहरक्षक सुमन एवं थाना के निजी चालक बीरेन्द्र ड्यूटी पर थे। घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद अवैध रूप से लिए कुल 30 हजार रूपये के भुगतान का स्क्रीनशॉट और संबंधित साक्षियों द्वारा दिये गये बयान से याचिकाकर्ता द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि हुई। सबूत उपलब्ध होते ही मामले का सत्यापन हो गया। इस मामले में वरीय अधिकारी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए PSI अंजनी कुमारी, हवलदार - सिखारी कुमार, गृहरक्षक-सुबोध कुमार एवं थाना के निजी चालक बीरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गृहरक्षक-सुमन फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।