चोरी की सफारी गाड़ी से घूम रही बिहार पुलिस, नंबर भी नहीं !
News Pratyaksh | Updated : Thu 05th Oct 2023, 05:47 pm
चोरी की सफारी गाड़ी से घूम रही बिहार पुलिस, नंबर भी नहीं!
बिहार पुलिस के कारनामे बराबर उजागर होते रहते हैं इसके बावजूद कुछ पुलिस पदाधिकारी ऐसे भी हैं जिन्हें शायद कोई मतलब नहीं है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना से जुड़ा हुआ है. रीगा थाने की पुलिस चोरी वाली सफारी गाड़ी में एसी चलाकर घूमती है. नंबर प्लेट तक नहीं है. ऐसे में कभी चालान भी नहीं कट पाएगा.बताया जा रहा है कि पुलिस इस सफारी गाड़ी का उपयोग कई महीनों से कर रही है. 2019 में ही इस गाड़ी को जब्त किया गया था. तब से ही नंबर नहीं है. आराम से थाने की पुलिस इस एसी वाली गाड़ी में घूमती है. सरकारी गाड़ी में शायद यह सुविधा थाने को नहीं मिलती. इस सफारी गाड़ी को रमनगरा से जब्त किया गया था. बताया गया है कि थाने में इसकी एंट्री भी है, जबकि थानाध्यक्ष ने इस पर कुछ नहीं कहा.तत्कालीन थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के अनुसार गाड़ी चोरी की है. इस संबंध में रीगा थाना प्राथमिकी कांड संख्या- 274/19 दर्ज है, जिसमें इस गाड़ी का चेचिस और इंजन नंबर अंकित है, लेकिन नंबर का उल्लेख नहीं है. इतना होने के बावजूद यहां के थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद कहते हैं कि सफारी के बारे में कोई एफआईआर दर्ज नहीं है.इधर, तत्कालीन थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने यह स्वीकार किया है कि सफारी गाड़ी चोरी की है. रमनगरा से जब्त किया गया था. थाने में इसकी एंट्री भी है. इसे उपयोग में लाना अनुचित है. ध्यान रहे कि उक्त सफारी को जब्त करने के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के सोमू कुमार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे थे. ये तीनों उक्त गाड़ी से शराब की तस्करी करते थे. इत्तेफाक से इस चोरी की गाड़ी से शराब नहीं मिली थी नहीं तो नीलाम हो गया होता.
स पूरे मामले पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अगर ऐसी बात है, तो वे इसकी जांच कराएंगे. मामला सच पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.