News Pratyaksh


बिहार में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है!

News Pratyaksh | Updated : Thu 14th Sep 2023, 01:29 am

बिहार में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1500 से अधिक हो हुई है। पटना में लगभग पांच सौ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, भागलपुर में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर तीन सौ के आस-पास हो गयी है। भागलपुर जिले में अब तक डेंगू से एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, वैशाली, गया और बांका समेत अन्य जिलों में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिला और सदर अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाये गये हैं। साथ ही अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डेंगू जांच किट और आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है।