बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा में सिर्फ डीएलएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का रिजल्ट!
News Pratyaksh | Updated : Thu 14th Sep 2023, 01:32 am
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा में सिर्फ डीएलएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का रिजल्ट किया जाएगा जारी
बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में प्राथमिक विद्यालयों के लिए सिर्फ डीएलएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा। आयोग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मंगलवार पटना में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। इस फैसले के बाद बीपीएससी की ओर से आयोजित प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल वैसे अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी गयी है, जिनके पास बीएड की डिग्री है। ऐसे उम्मीदवारों की संख्या लगभग तीन लाख नब्बे हजार है। परीक्षा परिणाम का प्रकाशन 14 सितम्बर को होगा। बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों अपने एक फैसले में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए बीएड की योग्यता को समाप्त कर दिया था। आदेश में कहा गया था कि बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, बीटीसी या डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन, डीएलएड डिग्री वाले अभ्यर्थी ही पहली से पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने के पात्र होंगे।