News Pratyaksh


बिहार में मानसून आउट गर्बिमी इन !

News Pratyaksh | Updated : Fri 13th Oct 2023, 04:28 pm

बिहार में मानसून आउट गर्मी इन !

बिहार को मॉनसून करीब-करीब टाटा- बॉय बाय कर चुका है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस बीच राज्य में अगर कहीं बारिश होती है तो वो स्थानीय मौसमी सिस्टम के बदलने पर ही होगी। इस साल का पूरा डेटा अभी तक तो नहीं आया है, लेकिन जब मॉनसून की किसानों को बेहद ज्यादा जरुरत थी, तब बादल बरसे ही नहीं। जिस समय धान को कुदरती पानी की जरुरत होती है, उसी वक्त मॉनसून ने किसानों को सावन में दगा दे दिया। हालांकि सितंबर और अक्टूबर की शुरूआत में कुछ दिन अच्छी बारिश हुई, लेकिन अंदाजे के मुताबिक वो पूरी भरपाई नहीं कर पाई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक इस हफ्ते एक दिन बारिश की संभावना है। इसके अलावा बाकी 5 दिन शुष्क ही रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 16 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं।