News Pratyaksh


पति की सुरारी ... कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये !

News Pratyaksh | Updated : Sun 29th Oct 2023, 12:09 pm

पति की सुरारी ... कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये !

जमुई में मंगलवार को अपराधी एक ई-रिक्शा चालक को तीन गोली मारकर फरार हो गये। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान महिला सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने दी। घटना सिकंदरा के जाजल मोड़ के पास की है।घटना के संबंध में एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि सिकंदरा निवासी राजा कुमार ई-रिक्शा चलाता है। उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी शादी से पहले ही मरकट्टा निवासी अमित के साथ प्रेम करती थी। शादी के बाद भी लक्ष्मी अमित को भूल नहीं पा रही थी। इसलिए अब वह अपने पति राजा को रास्ते से हटाने का मन बना ली।राजा की पत्नी ने अपने प्रेमी अमित के साथ मिलकर सुपारी किलर अभयपुर निवासी छोटू कुमार उर्फ नामदेव ठाकुर, सोनू कुमार और विष्णु कुशवाहा को 1 लाख 45 हजार रुपए की सुपारी दी। योजना के मुताबिक 24 अक्टूबर की देर शाम सिकंदरा निवासी राजा कुमार ई-रिक्शा से कुछ लोगों को लेकर सिकंदरा थाना क्षेत्र के जाजल मोड़ की तरफ गया था। तभी उसे सुपारी किलर छोटू कुमार उर्फ नामदेव ठाकुर, सोनू कुमार तथा विष्णु कुशवाहा ने एक-एक कर तीन गोली मारी और फरार हो गये। आननफानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल उसका इलाज पटना में चल रहा है।घटना के बाद पुलिस ने घायल राजा की पत्नी लक्ष्मी देवी और उसके प्रेमी अमित के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया। इस आधार पर पूरी घटना का उजागर करते हुए इलाजरत राजा की पत्नी लक्ष्मी देवी, प्रेमी अमित कुमार, सुपारी किलर छोटू, सोनू और विष्णु को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 80 हजार रूपये, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किये हैं