News Pratyaksh


झारखंड के हजारीबाग जिले में चरही के निकट पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई!

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:43 pm

झारखंड के हजारीबाग जिले में चरही के निकट पैसेंजर ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई!

इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग घर रंगने के लिए मिट्टी लाने जा रही थी। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा हुआ।मृतकों में रमेश गंझु और झुनिया देवी शामिल है। जबकि तीसरे की मौत अस्पताल में हुई। ट्रेन और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत की ये घटना चरही स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर सरवाहा में हुई। सभी मृतक और घायल सरबाहा गांव के ही रहने वाले थे। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ओर से कई वर्षाें से रेलवे फाटक की मांग की जा रही है, लेकिन रेल प्रशासन की ओर से आज तक इस पर संज्ञान नहीं लिया गया। इस कारण ये हादसा हुआ। ग्रामीणों ने रेलवे से मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है। बताया गया है कि जिनकी हादसे में मौत हुई और जो लोग घायल हुए है, उन सभी के पास लाल कार्ड है, ऐसे में उनके घर की आर्थिक स्थिति को समझा जा सकता है।
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सावित्री देवी और लालो देवी के परिजनों का कहना है कि सभी महिलाएं मंगलवार सुबह दूधी मिट्टी लाने के लिए गई थीं। इस मिट्टी का उपयोग घर रंगने में किया जाता है। सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे, तभी रेलवे ट्रैक करते समय यह हादसा हुआ।