News Pratyaksh


अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कुछ गड़बड़ी है या फिर नाम पता में कोई गलती रह गई हो....

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:48 pm

अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कुछ गड़बड़ी है या फिर नाम पता में कोई गलती रह गई हो.तो उसे सुधारने के लिए तय तिथि की घोषणा कर दी गई है:

दरअसल, झारखंड के बोकारो शहर में इलेक्शन को लेकर तैयारी जोरों शोर से चल रही है. इस तैयारी में सबसे पहले एक भी मतदाता मतदान से छूटे ना और वोटर आईडी कार्ड में कोई गड़बड़ी न रहे. इसके लिए विशेष अभियान चलाई जायेगी.बोकारो के समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि आज से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की जानकारी दी.उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हत्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 का कार्यक्रम घोषित किया है.कुलदीप चौधरी ने बोला कि निर्वाचन आयोग के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर को होगा.जहां मतदाता दावे और आपत्ति से जुड़े मामले दाखिल करने की तारीख 2 नवंबर से लेकर 09 नवंबर को, निर्धारित किया गया है. जहां दावे और आपत्ति का निराकरण कि तारीख 26 दिसंबर को तय किया गया है व मतदाता सूची के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 05 नवंबर को किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान केंद्रों पर 29 अक्टूबर 2023 और 04 नवंबर से 05 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए चार विधानसभा गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी की जनसंख्या 22 लाख 60 हजार 778 है. इसमें मतदाताओं की संख्या 14 लाख, 36 हजार 389 है.मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य पूरे वर्ष चलता है. 06 जनवरी 2023 से 26 अक्टूबर 2023 तक कुल 30 हजार 288 मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया है. वहीं, 06 हजार 886 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है.कुलदीप चौधरी ने आगे बताया कि मतदाताओं को विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर 2023 एवं 25-26 नवम्बर 2023 को अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची देख कर अपने नाम/फोटो आदि की जांच करने का अपील कि है.