News Pratyaksh


राष्ट्रीय लोक जनशक्ति रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दरभंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे!

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:50 pm

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दरभंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे!

उन्होंने कहा कि मेरे पिता के निधन के बाद अपनों ने ही अपनी व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं के लिए परिवार और पार्टी को तोड़ने का काम किया है, ऐसे में बिहार के लोग, पासवान समाज के लोग जिस तरीके से सब एक साथआगे आकर मेरे सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और मुझे आगे बढ़ाने का काम किया है। वह आज की तारीख में बिहार की 13 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है। चिराग पासवान ने यह बातें दरभंगा में आयोजित पासवान स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान कही।चिराग पासवान ने कहा कि हम NDA से क्यों निकले यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि किनकी वजह से निकाला गया यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह कौन लोग थे जो उस समय गठबंधन में थे, जिनको हमने तीसरे नंबर की पार्टी बनाया, जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग मॉडल का जिक्र करते नहीं थकते थे, उनलोगों के हवाले क्या क्या षड्यंत्र रचे गये, किस तरह केंद्र को ब्लैकमेल किया गया, कि अगर आप चिराग को नहीं निकालेंगे, अगर आप चिराग का घर नहीं खाली करवाएंगे, तो ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो पर्दे के पीछे रहकर जिन्होंने पूरा यह षड्यंत्र रचा, परिवार को तोड़ा, पार्टी को तोड़ा। बहरहाल मेरी लड़ाई घर परिवार को लेकर नहीं है, मेरे उदेश्य बड़े हैं। मैं छोटी बातों में अपना समय व्यर्थ करूँगा न अपना ध्यान उसपर केन्द्रित करूंगा। मेरा लक्ष्य बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाना है, बस उस उदेश्य से बात करूँगा।चिराग पासवान ने कहा कि शिक्षक बहाली में जिस तरह से धांधली हो रही है। हर आदमी को पता है कि किस तरीके से पिछले चोर दरवाजे से नियुक्ति की जा रही है। मेरे मुख्यमंत्री की बड़ी महत्वकांक्षा है प्रधानमंत्री बनने की, जिसके वह सपने देख रहे हैं। ऐसे में डोमिसाइल नीति को हटाने का फैसला यकीनन उसी उद्देश्य से किया गया है ताकि वह देश भर के लोगों को दिखा सकें कि देखिये हमने बिहार में इतने लोगों को रोजगार दे दिया है। जो मुख्यमंत्री बिहार में बिहारियों को रोजगार नहीं दे पा रहा है वह देशभर में रोजगार का ड्रामा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह बिहार में हमने देश भर के लोगों को रोजगार देने का काम किया है।