झारखंड के बोकारो में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए तीन लोगों की जान ले ली है. बोकारो जिले के गोमिया ब्लॉक में जंगली हाथी ने रविवार को तीन लोगों को कुचल डाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ये हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है. वन विभाग की टीम हाथी पर निगरानी रख रही है. बोकारो में अपने झुंड से बिछड़े इस हाथी के उत्पात के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में दहशत का आलम है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, हाथी रविवार सुबह सबसे पहले कोदवाटांड़ गांव पहुंचा. उसने घर के बाहर बैठे 64 वर्षीय शानू मुर्मू को सूंढ़ में लपेटकर पटक डाला. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.बौखलाया हुआ ये जंगली हाथी इसके बाद माड़ घाटी के पास ललपनिया निवासी मंजरी देवी को कुचल डाला. मंजरी देवी को गंभीर हालत में तेनुघाट स्थित टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हाथी थोड़ी देर बाद चैलियाटांड़ गांव पहुंचा, जहां उसने सुहानी हेंब्रम नामक एक महिला पर हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. ग्रामीणों ने उन्हें बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में दाखिल कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
द्वितीय चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों मतदान के लिए विभिन्न मतदान बूथों में अपनी जिम्मेदारी निभाने निकल रहें
Tue 19th Nov 2024, 09:33 amरांची : बुंडू अंचल कार्यालय के बाहर कचरे में फेंके मिले वोटर आई कार्ड
Tue 19th Nov 2024, 09:32 amहाई स्पीड वेन्यू कार पेड़ में मारी जोड़दार टक्कर :
Tue 19th Nov 2024, 09:30 amआरपीएफ रांची ने शराब की बोतले टातीसिलवे स्टेशन से जब्त किया :
Tue 19th Nov 2024, 09:29 amट्रेन से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत :
Tue 19th Nov 2024, 09:25 am