दरभंगा में कार चालक को बुधवार देर रात को रोकना एक होमगार्ड जवान को महंगा पड़ गया। नशे में धुत कार चालक ने होम गार्ड जवान को रॉड से वारकर जख्मी कर दिया। इससे जवान का हाथ टूट गया है। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायल जवान ने कार चालक को दबोच लिया है। लहेरियासराय थाना की गश्ती पुलिस को देर रात संदिग्ध कार सवार को रोकना महंगा पड़ गया। कार चालक ने रोड से प्रहार कर होमगार्ड के जवान का हाथ तोड़ दिया। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद कार चालक को पुलिस ने दबोच लिया। जख्मी होमगार्ड साजन कुमार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। यहां इलाज के दौरान उसका हाथ फैक्चर पाया गया है।उधर, गिरफ्तार कार चालक की पहचान सकतपुर थाना क्षेत्र के कुरसो नदियामी निवासी मनमोहन चौधरी की रुप में हुई है। बताया जाता है कि मनमोहन रात को नशे की हालत में पाया गया है। उसका भी मेडिकल जांच कराया गया है। पुलिस ने रोड सहित कर को जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।बताया जाता है कि रात्रि में यातायात थाना के पास रहमगंज में लहेरियासराय थाना की पुलिस की गस्ती कर रही थी। इस दौरान तेज गति से आते हुए कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। चालक ने आगे बढ़कर तेजी से कार में ब्रेक लगाया। कार रुकते ही चालक अचानक से गेट खोला और रोड लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस को समझ पाती उससे पहले वह गाली देते हुए होमगार्ड जवान पर रॉड से प्रहार कर दिया। इससे वह काफी चोटिल हो गया। साथ में ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कार चालक को दबोच लिया।
दो पूर्व सीएम के सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट से पॉलिटिकल पारा हाई :
Tue 08th Apr 2025, 06:09 amRCB ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराया :
Tue 08th Apr 2025, 06:05 amपटना में गर्मी के दौरान 450 प्याऊ का इंतजाम
Tue 08th Apr 2025, 06:03 amहजारीबाग में रामनवमी की झांकी में लगी भीषण आग :
Tue 08th Apr 2025, 12:00 amदरभंगा में नवरात्रि के प्रसाद को लेकर विवाद में युवक की तलवार से हत्या
Tue 08th Apr 2025, 12:00 am