वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार की ओर से बुनियादी केंद्र बगहा दो में मंगलवार को दो दिवसीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें कई दिव्यांगजनों ने इस परीक्षण शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया।शिविर का शुभारंभ कर सांसद सुनील कुमार ने दिव्यांगों से बात की और शिविर में आए दो से अधिक दिव्यांगों का पंजीयन कराया गया और कानुपर के मेडिकल टीम के उनका जांच किया गया। सांसद सुनील कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को कमल प्लॉट चौतरवा में दिवंगत सांसद बैद्यनाथ महतो के पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बगहा अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरो द्वारा मरीज को देखा जाएगा। जिसमें मरीज को मुफ्त में दवाई भी वितरण भी किए जायेगे।
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am