News Pratyaksh


बगहा में दिव्यांग शिविर में दर्जनों दिव्यांगों का हुआ परीक्षण :

News Pratyaksh | Updated : Wed 28th Feb 2024, 01:10 pm

 वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार की ओर से बुनियादी केंद्र बगहा दो में मंगलवार को दो दिवसीय दिव्यांगता परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें कई दिव्यांगजनों ने इस परीक्षण शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया।शिविर का शुभारंभ कर सांसद सुनील कुमार ने दिव्यांगों से बात की और शिविर में आए दो से अधिक दिव्यांगों का पंजीयन कराया गया और कानुपर के मेडिकल टीम के उनका जांच किया गया। सांसद सुनील कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को कमल प्लॉट चौतरवा में दिवंगत सांसद बैद्यनाथ महतो के पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बगहा अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरो द्वारा मरीज को देखा जाएगा। जिसमें मरीज को मुफ्त में दवाई भी वितरण भी किए जायेगे।