News Pratyaksh


तेजस्वी जी... नीतीश कुमार को फिर वापस मत लेना: खरगे

News Pratyaksh | Updated : Mon 04th Mar 2024, 12:17 pm


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से झूठ बोला है। प्रधानमंत्री ने हर साल दो लाख नौकरियां देने, सभी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने और हर परिवार को पक्का मकान देने का वादा किया था। खरगे ने पूछा कि क्या अब तक जनता को ये सुविधाएं मिल पाई हैं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठों के सरदार हैं। प्रधानमंत्री ने पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था, लेकिन वास्तविक स्थिति सबके सामने है। खरगे ने आरोप लगाया कि नौकरी के अभाव के कारण प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में पिछले तीन वर्षों में 25 हज़ार लोगों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि लोगों को धोखा देना ही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल डराने के लिए करती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। इसीलिए लालू प्रसाद यादव पर इतने केस होने के बावजूद वे सरकार के सामने नहीं झुके। खरगे ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे भाजपा की शरण में चले गए, लेकिन इस बार हम उन्हें वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी और भाजपा को हराएगी।