News Pratyaksh


झारखंड में सीएम के प्रधान सचिव पद से हटे विनय चौबे, पांच अन्य आईएएस के दायित्व बदले

News Pratyaksh | Updated : Wed 06th Mar 2024, 12:11 pm


झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे का तबादला किया है। उन्हें पंचायती राज विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है। पांच अन्य आईएएस अफसरों के दायित्वों में बदलाव किया गया है। इसकी अधिसूचना मंगलवार शाम जारी की गई। ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को इसी पद पर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में भेजा गया है। इसी तरह कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दिकी को खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बनाया गया है। उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव पद पर भेजा गया है। कार्मिक, राजभाषा एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो को उद्योग विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।