News Pratyaksh


मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट तक बिजली, ऐसे उठाएं लाभ

News Pratyaksh | Updated : Tue 12th Mar 2024, 01:43 pm


प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक कल्याणकारी योजना है. इसके तहत लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसके तहत घरेलु उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा. घरों में सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. जिससे वह अपने घरों पर सोलर पैनल लगा सकेंगे और मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सकेंगे.घरेलू उपभोक्ता को 1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए ₹30,000, दो किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए ₹60,000 और 3 किलो वाट या इससे अधिक क्षमता वाले सोलर सिस्टम के लिए 78,000 रुपए तक अधिकतम सब्सिडी प्रदान की जाएगी.जिले के लोगों को इस योजना का लाभ देने के लिए कार्य शुरू हो गया है. प्रथम चरण में घरेलू उपभोक्ताओं के घरों का सर्वे का कार्य किया जा रहा है. इस योजना के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा. सर्वे का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद उपभोक्ताओं का सत्यापन किया जाएगा. द्वितीय चरण में आवेदनों की प्रक्रिया के बाद उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया जाएगा. वहीं आने वाले समय में घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ से जोड़ने के बाद कॉमर्शियल, इंस्टिट्यूट, इंडस्ट्रियल सरकारी और सोशल सेक्टर में भी सर्वे का कार्य किया जाएगा.सीएससी मैनेजर रंजन नंदा ने लोकल 18 को बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के सभी लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ दिया जाना है. इसके लिए हमारे सीएससी व वीएलइ सर्वे का कार्य कर रहे हैं. फिलहाल गुमला जिला के लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए घरों के सर्वे का कार्य किया जा रहा है और उम्मीद है कि कुछ समय में पूरे जिले के घरों का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.