News Pratyaksh


कांग्रेस ने बिहार से तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, दो मुस्लिम और एक भूमिहार चेहरा

News Pratyaksh | Updated : Wed 03rd Apr 2024, 11:59 am


कांग्रेस ने मंगलवार को बिहार की तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने मुस्लिम चेहरों पर विश्वास जताते हुए तीन में से दो मुस्लिम चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने भागलपुर लोकसभा सीट से अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और सीमांचल के दिग्गज नेता तारिक अनवर को कटिहार से उम्मीदवार बनाया है। अजीत शर्मा भागलपुर के विधायक हैं। तारिक अनवर पर पार्टी ने एक बार फिर विश्वास जताया है। पिछले चुनाव में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने तारिक अनवर को 57 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था। हालांकि, 2014 में कटिहार से एनसीपी के उम्मीदवार के तौर पर तारिक अनवर भाजपा के निखिल कुमार चौधरी को हराकर लोकसभा पहुंचे थे। कांग्रेस ने किशनगंज से फिर से मोहम्मद जावेद को प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में जावेद प्रदेश महागठबंधन के एकमात्र ऐसे उम्मीदवार थे, जिन्होंने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस इस चुनाव में महागठबंधन के घटक दल के रूप में चुनाव में उतरी है। कांग्रेस के खाते में महागठबंधन में पिछले चुनाव की तरह नौ सीटें हैं।