News Pratyaksh


पलामू टाइगर रिजर्व में महुआ चुनने गए ग्रामीण पर लकड़बग्घे ने किया हमला :

News Pratyaksh | Updated : Wed 09th Apr 2025, 11:27 am

पलामू टाइगर रिजर्व में महुआ चुनने गए ग्रामीण पर लकड़बग्घे ने किया हमला : पलामू टाइगर रिजर्व के करमडीह गांव के पास स्थित जंगल में महुआ चुनने गए ग्रामीण दीपक सिंह खरवार पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. हालांकि दीपक सिंह ने साहस का परिचय देते हुए लकड़बग्घा से अपनी जान तो बचा ली, परंतु इस घटना में दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे गंभीर रूप अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी घायल युवक से मिलने अस्पताल पहुंचे.दरअसल लातेहार जिले के अंतर्गत बरवाडीह प्रखंड के करमडीह गांव निवासी दीपक सिंह खरवार महुआ चुनने के लिए अन्य ग्रामीणों के साथ सुबह 4 बजे ही जंगल में गए थे. इसी दौरान एक लकड़बग्घे ने उन पर हमला कर दिया.लकड़बग्घे के हमले से वह जमीन पर गिर गए. परंतु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और डंडे से लकड़बग्घा पर प्रहार किया और जोर-जोर से हल्ला भी मचाने लगे. आवाज सुनकर उनके साथ गए अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. जिसके कारण लकड़बग्घा डरकर भाग गया. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार घायल दीपक सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है. सिर्फ उसके चेहरे और पीठ पर चोट लगी है.घटना की सूचना मिलने के बाद रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घायल विजय सिंह से मिलने पहुंची. घायल से पूरे मामले की जानकारी ली गई और उसे इलाज के लिए विभाग के द्वारा आर्थिक मदद भी की गई. रेंजर ने कहा कि इलाज के लिए विभाग के द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी. फिलहाल 20 हजार रुपये इलाज के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. रेंजर ने बताया कि पहले लोगों ने सूचना दी थी कि तेंदुए ने हमला किया था. परंतु जांच में पता चला कि लकड़बग्घे के हमले में ग्रामीण घायल हुआ है.रेंजर ने ग्रामीणों से अपील किया है कि महुआ चुनने या फिर दूसरे किसी अन्य काम से घने जंगलों में जाना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि महुआ बीनने वाले, दिन के उजाले में ही महुआ चुनकर वापस लौट जाएं. शाम होने अथवा घने जंगल में जाने पर जंगली जानवरों के हमले का खतरा बना रह सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि महुआ चुनने के दौरान सतर्कता बरतें. क्योंकि जंगलों में अनावश्यक आवागमन के कारण जानवर हिंसक हो जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि देर शाम से लेकर सूर्योदय होने तक जंगल में जाना खतरनाक हो सकता है.

Categories
Follow us
Most Popular