राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर कई नेता आएंगे और जाएंगे, लेकिन उन्हें यह भी बताना होगा कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया। पटना में पत्रकारों ने जब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के जमुई दौरे के संबंध में पूछा तो तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। लगातार वे परिवारवाद को लेकर बोलते रहे हैं और बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत वे परिवारवाद के उम्मीदवार से कर रहे हैं, जो उनके उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। एनडीए खेमे से सबसे अधिक टिकट परिवारवाद से ही दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री हों या कोई और नेता, चुनाव प्रचार करने के लिए तो आएंगे ही, लेकिन उन्हें बताना होगा कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया। यहां से लोगों ने पिछले चुनाव में 39 सांसदों को जीत दिलाई थी, लेकिन क्या हुआ।
बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे: नए प्लानिंग की जरूरत
Wed 09th Apr 2025, 06:30 amग्रामीणों ने चोरों की बाइक व पिकअप वैन को किया आग के हवाले :
Wed 09th Apr 2025, 06:29 amहजारीबाग की चरही घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना :
Wed 09th Apr 2025, 06:28 amगैस सिलेंडर महंगा, सोना चांदी महंगा- पप्पू यादव
Wed 09th Apr 2025, 06:27 amदो पूर्व सीएम के सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट से पॉलिटिकल पारा हाई :
Tue 08th Apr 2025, 06:09 am