झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपी मोहम्मद सद्दाम को ईडी ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। पीएमएलए की विशेष अदालत ने उसकी चार दिन की रिमांड को मंजूरी दी है। सद्दाम जमीन के फर्जीवाड़े के दो अलग-अलग मामलों में पहले से जेल में बंद है। अब उससे हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में पूछताछ की जाएगी। ईडी ने पिछले साल सद्दाम के ठिकाने पर छापेमारी में 36 भूखंडों के डीड बरामद किए थे। जानकारी मिली है कि इनमें से कुछ डीड उस जमीन के भी हैं, जिस पर अवैध कब्जे के मामले में ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की है।सद्दाम ने इस जमीन का फर्जी डीड तैयार किया है। बता दें कि ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल की 8.46 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट और हेमंत सोरेन के दोस्त विनोद सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ 30 मार्च को कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन फाइल किया है। अब इसी मामले में आगे जांच बढ़ाते हुए मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ की जाएगी।
द्वितीय चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों मतदान के लिए विभिन्न मतदान बूथों में अपनी जिम्मेदारी निभाने निकल रहें
Tue 19th Nov 2024, 09:33 amरांची : बुंडू अंचल कार्यालय के बाहर कचरे में फेंके मिले वोटर आई कार्ड
Tue 19th Nov 2024, 09:32 amहाई स्पीड वेन्यू कार पेड़ में मारी जोड़दार टक्कर :
Tue 19th Nov 2024, 09:30 amआरपीएफ रांची ने शराब की बोतले टातीसिलवे स्टेशन से जब्त किया :
Tue 19th Nov 2024, 09:29 amट्रेन से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत :
Tue 19th Nov 2024, 09:25 am