News Pratyaksh


लालू की पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा :

News Pratyaksh | Updated : Thu 18th Apr 2024, 11:57 am


राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पत्र लिखकर पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि राजद की नीति से वह अब सहमत नहीं हैं। राजद में केवल राज के लिए नीति चल रही है, जबकि राज और नीति में सामंजस्य जरूरी है। उन्होंने आगे लिखा है कि सिद्धांत के बिना राजनीति का मतलब आत्मा के बिना शरीर है। इसलिए मेरी अंतरात्मा कह रही है कि राजद में एक क्षण भी नहीं रहना चाहिए।राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव की नाराजगी झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधान पार्षद और वर्तमान में विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार सुमन महासेठ को बनाने को लेकर है। उन्होंने कहा कि झंझारपुर से यदि किसी समाजवादी विचारधारा वाले कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाता तो जीत आसानी से मिल सकती थी। देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ झंझारपुर ही नहीं, बल्कि छह-सात अन्य लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों का आयात किया गया है। इन सभी सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया जाता तो उन्हें कोई शिकायत नहीं होती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। देवेंद्र प्रसाद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के बदले सांप्रदायिक सोच वाले किसी भी व्यक्ति को झंझारपुर से उम्मीदवार बनाने से वह आहत हैं। अंत में उन्होंने कहा कि मेरी अंतरात्मा कह रही है कि राजद में एक क्षण भी नहीं रहना चाहिए।